23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्घाटन मैच में सिमरा की टीम विजयी

उद्घाटन मैच में सिमरा की टीम विजयी फोटो-13 फीता काट कर उद्घाटन करतीं विधायक मंगीता देवी.रुन्नीसैदपुर. भोला राय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को विधायक मंगीता देवी ने फीता काट कर किया. मौके पर विधायक ने कहा कि खेल से समाज में एकता व भाइचारा की भावना उत्पन्न होती है. स्वस्थ शरीर व स्वस्थ […]

उद्घाटन मैच में सिमरा की टीम विजयी फोटो-13 फीता काट कर उद्घाटन करतीं विधायक मंगीता देवी.रुन्नीसैदपुर. भोला राय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को विधायक मंगीता देवी ने फीता काट कर किया. मौके पर विधायक ने कहा कि खेल से समाज में एकता व भाइचारा की भावना उत्पन्न होती है. स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन का माध्यम भी खेल है. खेल को खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिए. जीत-हार कोई विशेष मायने नहीं रखता. विधायक प्रतिनिधि भारत भूषण उर्फ गुड्डू ने कहा कि मैच में पराजित टीम को प्रयास कर आगे जीत के प्रति संकल्पित होना चाहिए. आज इस प्रकार के खेलों के आयोजन की जरूरत है. टूर्नामेंट के पहले दिन सिमरा व भलनी क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला हुआ. सिमरा के कप्तान मुमताज अहमद ने टॉस जीत कर भलनी की टीम को बल्लेबाजी का मौका दिया. निर्धारित 16 ओवर में भलनी की टीम 99 रन बनायी. सिमरा की टीम 14 ओवर में हीं जीत के निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया. सिमरा के खिलाड़ी सुनील को ‘ मैन ऑफ द मैच’ का खिताब मिला. टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग ले रही है. एंपायर की भूमिका में दुर्गादत्त व राकेश कापड़ थे. मौके पर जिला पार्षद संजीत कुमार छोटू, अरुण कुमार सिंह, मुखिया महादेव दास, वीरेंद्र कापड़, पवन कुमार झा, सरोज राय, मो इलियाश, नागेश्वर राय, शत्रुघ्न सिंह व रामजीवन राय समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें