30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडो-नेपाल सड़क बनानेवाली कंपनी से मुकेश पाठक ने मांगे 1.30 करोड़ बढ़ायी गयी सुरक्षा

सीतामढ़ी/ बैरगनिया : शिवहर, दरभंगा के बाद सीतामढ़ी में भी रंगदारी मांगे जाने में मुकेश पाठक का नाम सामने आया है. उसने इंडो-नेपाल सड़क बना रही कंपनी से 1.30 रुपये रंगदारी के रूप में मांगे हैं. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है. इसके बाद से बीएमपी जवानों की निगरानी में […]

सीतामढ़ी/ बैरगनिया : शिवहर, दरभंगा के बाद सीतामढ़ी में भी रंगदारी मांगे जाने में मुकेश पाठक का नाम सामने आया है. उसने इंडो-नेपाल सड़क बना रही कंपनी से 1.30 रुपये रंगदारी के रूप में मांगे हैं. रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है. इसके बाद से बीएमपी जवानों की निगरानी में निर्माण काम चल रहा है. बीएमपी के 15 जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है. सीतामढ़ी एसपी ने बैरगनिया जाकर स्थिति का जायजा लिया है.

फुलवरिया घाट से लेकर मेजरगंज के बहेड़ा तक 24 किलोमीटर सड़क का निर्माण जनवरी 2013 से चल रहा है.शेष पेज 15 पर
इंडो-नेपाल सड़क
ये काम लगभग 65 करोड़ का है, जिसे आरपी इंफ्रा नाम की कंपनी कर रही है. इस सड़क पर चार पुल भी कंपनी को बनाने हैं. कंपनी के पेटी कांट्रेक्टर विनय कुमार कुशवाहा के मोबाइल पर बीते 11 दिसंबर को फोन आया, जिसे मुकेश पाठक ने किया था. इनमें उसने प्रोजेक्ट की लागत का दो फीसदी रंगदारी के रूप में मांगा था.
रुपये नहीं मिलने पर 27 दिसंबर की रात बागमती पुल के पास कंपनी के टैंकर चालक शंभू साह को रोक कर मारपीट की गयी थी. इस दौरान उससे कहा गया था कि कंपनी के मालिक से कह दो कि वो जल्दी से जल्दी पैसा दे दे. अभी तक पैसा क्यों नहीं किया. पैसा मुकेश के भाई को देने की बात कही गयी थी.
ये मामला सामने आया, तो इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी गयी. बैरगनिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि निर्माण कंपनी के कार्यस्थल एवं कैंप पर सुरक्षा बल को तैनात कर दिया गया है. वह खुद निर्माण स्थल वाले क्षेत्र में नियमति गश्त करते हैं. निर्माण कंपनी से रंगदारी की मांग से पुलिस अलर्ट पर है. एसपी हरि प्रसाथ एस भी बैरगनिया पहुंच कर सुरक्षा का जायजा ले चुके हैं.
रंगदारी मांगे जाने को लेकर प्राथमिकी भी बैरगनिया थाने में दर्ज की गयी है. विनय कुमार कुशवाहा की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 11 दिसंबर को उसके पास फोन आया था. उसके नंबर 8969237309 पर मोबाइल नंबर 8173079071 से कॉल आया. कॉल करनेवाले व्यक्ति ने कहा कि वह संतोष का आदमी मुकेश पाठक बोल रहा है. तुम अपना काम करा रहे हो, दो प्रतिशत नहीं मिला तो अंजाम देने के लिए तैयार रहो.
इसके बाद टैंकर चालक की पिटाई के बाद भी धमकी दी गयी. उसने भी बताया कि 27 दिसंबर को वो घोड़ासहन पंप से टैंकर (बीआर06जीवी 2203) लेकर मेजरगंज जा रहा था. इस दौरान दो बाइक पर चार लोगों ने ओवरटेक करके उसे रोका था. ये लोग अपाचे व यामाहा पर सवार थे. इसमें एक बाइक सफेद रंग की थी. दो अपराधी उसके पास आये और पिस्तौल दिखा कर टैंकर की केबिन में आ गयी. एक मोबाइल पर बात कर रहा था कि मुकेश भाई,
आरपी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्रालि लिखा गाड़ी जा रहा है. जिसको मैने रोका है. उधर से आवाज आयी कि सफारी गाड़ी हाफ सीट वाला है? जवाब न आने पर अपराधी उसकी पिटाई करने लगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें