चोरी को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा फोटो-9,10 सड़क जाम किये लोग व जाम में फंसे वाहन. विरोध में सीतामढ़ी-बैरगनिया रोड किया जामघरवारा में चोरी की दूसरी घटना से गुस्साये थे ग्रामीणबुधवार को चोरों ने की तीन लाख की संपत्ति चोरीप्रतिनिधि, सुप्पी. सहायक थाना क्षेत्र के घरवारा गांव में बुधवार की रात रवि प्रकाश चौधरी, नित्यानंद चौधरी समेत अन्य घरों में हुई चोरी को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. गांव में दूसरी दफा हुई चोरी में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने सीतामढ़ी-बैरगनिया रोड को जाम कर दिया. ग्रामीण श्वानदस्ता के माध्यम से चोरी का सुराग ढूंढ़ने की मांग कर रहे थे. सुबह करीब 11 बजे ही स्थानीय लोग बांस-बल्ले लेकर सड़क पर उतर गये थे. इस कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सूचना पर रीगा पुलिस अंचल इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सअनि राजेंद्र राम, अरविंद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. बाद में श्वानदस्ता के आने के बाद ग्रामीणों ने तीन बजे जाम हटा लिया, जिसके बाद उक्त मार्ग पर यातायात सामान्य हुआ. इंस्पेक्टर ने बताया कि एसएसबी का श्वान दस्ता चोरी का सुराग ढूंढ़ रहा है.क्या है पूरा मामलाबुधवार की रात चोरों ने ग्रामीण रवि प्रकाश चौधरी, नित्यानंद चौधरी समेत अन्य के घरों का ताला तोड़ कर 17 हजार नगद, कपड़ा, मोबाइल, जेवरात समेत करीब तीन लाख की चोरी कर ली. इसके पूर्व भी गांव के ही तेज नारायण झा, हरिश्चंद्र पंडित समेत अन्य के घरों से भी लाखों की चोरी हो चुकी है. चोरी की लगातार घटना से ग्रामीण दहशत में है तथा इसको लेकर थानाध्यक्ष से कई बार गांव में गश्ती दल देने की मांग की थी, लेकिन थानाध्यक्ष इसे नजरअंदाज करते रहे. लगातार चोरी को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा था.कहती हैं पंचायत समिति सदस्यस्थानीय पंचायत समिति सदस्य नीतू राणा ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी जब पुलिस को दी जाती है, तो न तो पुलिस अधिकारी पहुंचते हैं और न ही कोई चौकीदार. गांव में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की मांग की जा चुकी है, लेकिन हर बार आश्वासन हीं मिलता है.
BREAKING NEWS
चोरी को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
चोरी को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा फोटो-9,10 सड़क जाम किये लोग व जाम में फंसे वाहन. विरोध में सीतामढ़ी-बैरगनिया रोड किया जामघरवारा में चोरी की दूसरी घटना से गुस्साये थे ग्रामीणबुधवार को चोरों ने की तीन लाख की संपत्ति चोरीप्रतिनिधि, सुप्पी. सहायक थाना क्षेत्र के घरवारा गांव में बुधवार की रात रवि प्रकाश चौधरी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement