सीतामढ़ी : विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, डुमरा के कनीय अभियंता कमलेश कुमार शास्त्री के निर्देश पर डुमरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा करने के लिए 30 व 31 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जायेगा. यहां आ कर उपभोक्ता आसानी से अपना बिल जमा कर सकते हैं. […]
सीतामढ़ी : विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, डुमरा के कनीय अभियंता कमलेश कुमार शास्त्री के निर्देश पर डुमरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा करने के लिए 30 व 31 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जायेगा.
यहां आ कर उपभोक्ता आसानी से अपना बिल जमा कर सकते हैं. जेई श्री शास्त्री ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिल जमा करने वाले कर्मी का नाम व मोबाइल नंबर भी प्रकाशित किया है.
यहां लगना है शिविर
बताया गया कि 30 दिसंबर को मध्य विद्यालय परिसर खजुरिया, नन्हे झा के दरवाजा पर परसौनी, लोहिया भवन रसलपुर बाजार, पंचायत भवन राघोपुर बखरी एवं मध्य विद्यालय केथरिया. वहीं 31 दिसंबर को पंचायत भवन कुम्हरा विशनपुर, मध्य विद्यालय बेरबास, मध्य विद्यालय मुरादपुर, पंचायत भवन रिखौली, पंचायत भवन भासर चौक, रामपुर परोरी के मुखिया जी के दरवाजे पर एवं पंचायत भवन मेथौरा में शिविर का आयोजन होना है.
शिविरों में क्षेत्रीय कर्मी मौजूद रहेंगे.