23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी हॉस्पीटल में फीस को लेकर हंगामा

निजी हॉस्पीटल में फीस को लेकर हंगामा पुपरी: पुपरी क्लब रोड स्थित आदित्य हॅास्पीटल में एक महिला के प्रसव के दौरान 25 हजार फीस की मांग किये जाने से नाराज रोगी के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. बाद में प्रबुद्ध नागरिकों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया. बताया गया कि पुपरी गांव के वार्ड […]

निजी हॉस्पीटल में फीस को लेकर हंगामा पुपरी: पुपरी क्लब रोड स्थित आदित्य हॅास्पीटल में एक महिला के प्रसव के दौरान 25 हजार फीस की मांग किये जाने से नाराज रोगी के परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. बाद में प्रबुद्ध नागरिकों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया. बताया गया कि पुपरी गांव के वार्ड एक निवासी अजय मुखिया की पत्नी हिरण देवी को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया. प्रसव के दौरान प्लासेंटा को निकालने में आ रही समस्या को लेकर 21 दिसंबर को रोगी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रोगी के पति अजय मुखिया के मुताबिक स्वास्थ केन्द्र की आशा मणी देवी ने उसे बहला फुसलाकर सदर अस्पताल ले जाने के बजाये आदित्य हॅास्पीटल में भती करा दिया. इस दौरान प्लासेन्टा निकालने के एवज में अजय ने महाजन से सूद पर लाकर 15 हजार डाक्टर को दे दिया. इसके बाद 10 हजार की मांग की जा रही है. रूपया नही देने पर रोगी को जाने नही देते . इस बात की सूचना मुखिया प्रवीण कुमार, सीताराम मुखिया व अन्य ग्रामीणों को मिली औैैैैैर अस्पताल पहुचकर हंगामा कर रहे लोग को शांत कराया. हॉस्पीटल में चिकित्सक के बाहर होने के वजह से दूरभाष पर हुई वार्ता के दौरान रोगी को समुचित इलाज के बाद मुक्त कर दिया गया. बिचौलिया की भूमिका को लेकर रोगी के परिजन ने स्वास्थ केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी से शिकायत किया है. चिकित्सा पदाधिकारी ने दोषी आशा के विरूद्ध दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें