परिहार के सभी स्कूलों में होगी जांच डीएम के आदेश से मचा हड़कंप छात्रवृत्ति व पोशाक राशि में गड़बड़ी का मामला डुमरा : परिहार प्रखंड के तीन स्कूलों में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के वितरण में गड़बड़ी का मामला उजागर होने के बाद डीएम राजीव रौशन काफी गंभीर हो गये हैं. डीएम ने डीइओ को परिहार प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि वितरण की जांच का आदेश दिया है. उक्त आदेश से परिहार के अधिकांश प्रधान शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. कारण कि गड़बड़ी मिलने पर कोई प्रधान शिक्षक नहीं बच पायेंगे. कई प्रधान होंगे बेनकाब!बता दें कि जदयू जिलाध्यक्ष रामजीवन साह ने डीएम से परिहार प्रखंड के तीन स्कूलों में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के वितरण में गड़बड़ी की शिकायत की थी. इसकी जांच कराये जाने पर सच उजागर हो गया. जांच में पता चला कि नामांकित छात्र-छात्राओं से अधिक को पोशाक राशि व छात्रवृत्ति दे दी गयी है. हद तो यह कि अनुसूचित जाति के बच्चे नहीं होने के बावजूद उस कोटि के भी बच्चों के बीच पोशाक राशि व छात्रवृत्ति वितरण का उल्लेख पंजी में कर दिया गया था. डीएम ने एक टीम भेज कर तीनों स्कूलों से नामांकन पंजी व वितरण पंजी जब्त कर जांच करने वे रिपोर्ट देने को कहा था. डीडीसी को जांच की जिम्मेवारी मिली थी. आरोप की पुष्टि होने के बाद डीएम ने डीइओ को उक्त तीनों स्कूलों के प्रधान शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. यह बात अलग है कि अब तक उक्त कार्रवाई नहीं हो सकी है. सूत्रों ने बताया कि जांच के बाद कई प्रधान शिक्षक बेनकाब हो जायेंगे.
परिहार के सभी स्कूलों में होगी जांच
परिहार के सभी स्कूलों में होगी जांच डीएम के आदेश से मचा हड़कंप छात्रवृत्ति व पोशाक राशि में गड़बड़ी का मामला डुमरा : परिहार प्रखंड के तीन स्कूलों में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के वितरण में गड़बड़ी का मामला उजागर होने के बाद डीएम राजीव रौशन काफी गंभीर हो गये हैं. डीएम ने डीइओ को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement