सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर फॉर्म चौक पर रविवार की दोपहर एक सनकी वृद्ध ने पत्नी को तलवार से काट कर हत्या कर दी. स्थानीय दुकानदारों की सूचना पर डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार पुलिस बल के साथ तत्क्षण पहुंच कर हत्यारे पति को अपनी गिरफ्त में लिया. पकड़ा गया पंचानन सिंह(65) सोनबरसा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का रहनेवाला है.
Advertisement
सनकी वृद्ध ने पत्नी को मार डाला
सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर फॉर्म चौक पर रविवार की दोपहर एक सनकी वृद्ध ने पत्नी को तलवार से काट कर हत्या कर दी. स्थानीय दुकानदारों की सूचना पर डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार पुलिस बल के साथ तत्क्षण पहुंच कर हत्यारे पति को अपनी गिरफ्त में लिया. पकड़ा गया पंचानन सिंह(65) सोनबरसा थाना […]
वह अपनी मृतका पत्नी सखिया देवी (60) व पतोहू अमृता देवी के साथ पुत्र अवधेश सिंह द्वारा बनाये गए मकान में रह रहा था. सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर डीएसपी राजीव रंजन भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि मकान के अहाते से हत्या में प्रयुक्त खून से सना तलवार बरामद किया गया है. हत्यारे पति के शरीर पर भी खून का छींटा पड़ा था. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
मानसिक रोगी है पंचानन
परिजन के अनुसार, हत्यारा पंचानन सिंह मानसिक तौर पर बीमार था. शहर के एक मनोरोग चिकित्सक से उसका इलाज भी चल रहा था. पतोहू ने बताया कि पहले से ही वह पत्नी अथवा पतोहू में से किसी एक को मार डालने की बात करता था. दिन के करीब एक बजे पतोहू मायके (मुरादपुर गांव) गई थी. पत्नी को अकेला पाकर पंचानन ने तलवार लेकर छत पर पहुंच गया, जहां पत्नी सखिया देवी धूप सेक रही थी.
सखिया थी पंचानन की
दूसरी पत्नी
पत्नी पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला करने लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हल्ला सुन कर आसपास के लोग पहुंचे. लोगों को आते देख पंचानन तलवार फेंक कर भागने लगा, जिसे लोगों ने पकड़ लिया. बताया जाता है कि मृतका पंचानन की दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी से एकमात्र संतान हरिशंकर सिंह गांव में रह कर खेती बारी देखता है.
वहीं मृतका से तीन पुत्र अवधेश सिंह, अरुण सिंह एवं अखिलेश सिंह है. अरुण सिंह गांव पर किसानी का काम करता है, वहीं अवधेश सिंह एवं अखिलेश सिंह फौज में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement