17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद का पंचायत स्तरीय चुनाव संपन्न

राजद का पंचायत स्तरीय चुनाव संपन्न रुन्नीसैदपुर. राजद का पंचायत स्तरीय चुनाव भी संपन्न करा लिया गया है. इसकी जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार यादव व प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार छोटू ने संयुक्त रूप से दी है. प्रखंड की तिलकताजपुर पंचायत से अध्यक्ष के रूप में मिंदर साह व प्रखंड डेलीगेट के रूप में […]

राजद का पंचायत स्तरीय चुनाव संपन्न रुन्नीसैदपुर. राजद का पंचायत स्तरीय चुनाव भी संपन्न करा लिया गया है. इसकी जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार यादव व प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार छोटू ने संयुक्त रूप से दी है. प्रखंड की तिलकताजपुर पंचायत से अध्यक्ष के रूप में मिंदर साह व प्रखंड डेलीगेट के रूप में अजय कुमार साह सर्वसम्मति से चुने गये. इसी तरह प्रेमनगर में विनय कुमार साह व सुकेश्वर ठाकुर, धनुषी में रामकिशोर पासवान व रंजीत कुमार सिंह, गाढ़ा में राजेश राउत व धर्मदेव कापड़, मानिक चौक पश्चिमी में रामबली महतो व श्यामबाबू साह, मानिकचौक उत्तरी में शंभू राउत व रामबली पासवान एवं मानिक चौक दक्षिणी में दुर्गादत्त व वेद प्रकाश शर्मा चुने गये. इन पंचायतों में भी चुनाव कौड़िया लालपुर में अरुण कुमार चौधरी व विद्यानंद यादव, बघारी में गणेश साह व लालबाबू यादव, टिकौली में खुरशेद आलम व नरेश मुखिया, थुम्मा में नवल किशोर मुखिया व विमल कुमार, महिसार में राम प्रवेश राय व राजेंद्र राय, बेलाहीं निलकंठ में नागेश्वर सहनी व रामरेखी साह एवं बगाहीं रामनगर में विजय बैठा व धनेश्वर राय को क्रमश: अध्यक्ष व डेलीगेट चुना गया. पंचायत अध्यक्ष व डेलीगेट के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किये जाने वालों में अथरी में रमेश कुमार व राममनोहर राउत, रैन विशुनी में रामदेव राय व ललन मंडल, खड़का में संतोष कुमार पासवान व रौशन लाल सहनी, मोरसंड में सुरेंद्र सहनी व जयमंगल राय, गंगवारा बुर्जुग में मदन राउत व मो अशगर, देवना बुजुर्ग में अताउर्रहमान व जय किशोर सिंह पटेल, रून्नीसैदपुर उत्तरी में नूर आलम व हरि मंडल, मधौल शानी में कपिलदेव राय व शत्रुघ्न सहनी, बरहेता में मो आलम व मजहरूल हक, रून्नीसैदपुर मध्य में मो गाजी व मो नौशाद, सिरखिरिया में विवेकी प्रसाद यादव व मो इस्माइल, महेशा फरकपुर में संजय राय व मकसूद अंसारी, बलुआ में चंद्र किशोर राय व मो अयाम, गिद्धा फुलवरिया में नवल किशोर राय व जगलाल महतो, महिंदवारा में विनय कुमार यादव व शत्रुघ्न राय, रून्नीसैदपुर दक्षिणी में हीरा खां व रविशंकर यादव, बुलंदपुर में वीरेंद्र प्रसाद यादव व पवन प्रसाद यादव, ओलीपुर सरहचिया में मो रिजवान व राजेंद्र सिंह एवं गुरूदह उर्फ गौसनगर में मो तसलीम व रत्नेश्वर प्रसाद यादव चुने गये. सूची जारी किये जाने के दौरान विधायक मंगीता देवी, राजद नेता भारत भूषण यादव, संजीत कुमार छोटू व अरुण कुमार सिंह भी मौजूद थे. सबों ने निर्वाचित पंचायत अध्यक्ष व डेलीगेट को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें