याद किये गये शहीद सुरेंद्र व रफीक दर्जी फोटो-9 नारेबाजी करते कार्यकर्ता, 10 शहीद के परिजन को सम्मानित करते मोरचा नेता रीगा. किसान आंदोलन के शहीदों की याद में रविवार को संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा की ओर से स्थानीय किसान मैदान से जुलूस निकाला गया. इस दौरान शहीद सुरेंद्र सिंह व रफीक आलम अमर रहे, के नारे लगाए गए. मांगे पूरी करो व गन्ना मूल्य तय करो, के भी नारे लगे. बकाये का भुगतान करने की भी मांग की गई. इसी दौरान दोनों शहीदों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही संघर्ष को और तेज करने का निर्णय लिया गया. श्रद्धांजलि देने वालों में मोरचा के संस्थापक डाॅ. आनंदकिशोर, जिलाध्यक्ष रामतपन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष राम कैलाश सिंह, पारसनाथ सिंह, सर्वजीत यादव, चंदेश्वर चौधरी, बाबूलाल भारती, रामशोभित सिंह, मंसूर अहमद खां, आफताब अंजुम बिहारी, अशोक निराला व राम सूरत सिंह समेत अन्य शामिल थे. शहीद के परिजन सम्मानित किसान मैदान परिसर में 1981 के आंदोलन में हुए शहीदों के परिजन को सम्मानित किया गया. प्रखंड अध्यक्ष रामतपन सिंह व सर्वजीत यादव ने शहीद रफीक दर्जी के परिजन युनूस दर्जी को क्रमश: चादर ओढ़ा कर व माला पहना कर उन्हें सम्मानित किया. शहीद सुरेंद्र सिंह के परिजन बाहर रहने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. इधर, प्रखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह व सचिव राजेश कुमार ने भी दोनों शहीदों को याद किया और स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया. स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर ईखोत्पादक संघ के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह व अन्य ने भी शहीद सुरेंद्र व रफीक के संघर्षों को याद किया.
याद किये गये शहीद सुरेंद्र व रफीक दर्जी
याद किये गये शहीद सुरेंद्र व रफीक दर्जी फोटो-9 नारेबाजी करते कार्यकर्ता, 10 शहीद के परिजन को सम्मानित करते मोरचा नेता रीगा. किसान आंदोलन के शहीदों की याद में रविवार को संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा की ओर से स्थानीय किसान मैदान से जुलूस निकाला गया. इस दौरान शहीद सुरेंद्र सिंह व रफीक आलम अमर रहे, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement