सीतामढ़ी : नगर के आवासीय होटलों में अपराधियों के ठहरने की सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम सघन तलाशी अभियान चलाया. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व में पुलिस बल ने किरण चौक, मेला रोड, महंत साह चौक, गणेश सिनेमा रोड, रीगा रोड, स्टेशन रोड समेत डेढ़ दर्जन आवासीय होटलों एवं लॉज की तलाशी ली. इस दौरान होटल प्रबंधक से ग्राहक पंजी लेकर ठहरने वाले लोगों का पूरा विवरण लिया गया.
वहीं संदेह होने पर कमरे की तलाशी ली गयी. संदिग्ध ग्राहकों के बैग, अटैची को खंगाला गया तथा उनके पहचान पत्र की भी जांच की गयी. थानाध्यक्ष ने होटल प्रबंधक से कहा कि