13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत अध्यक्षों का चुनाव संपन्न

सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड राजद के पंचायत अध्यक्षों का चुनाव शुक्रवार को सर्वसम्मति से संपन्न हो गया. लगमा प्रावि परिसर में निर्वाची पदाधिकारी मो. उमर सैफुल्ला की अध्यक्षता में उक्त चुनाव हुआ. जिसमें विनोद यादव को रंजीतपुर पश्चिमी, रघुनाथ हाथी पुनौरा पूर्वी, जब्बार अंसारी पुनौरा पश्चिमी, राजेंद्र राय बेरवास, मो हामिद रेजा मिर्जापुर, दिवेश मंडल […]

सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड राजद के पंचायत अध्यक्षों का चुनाव शुक्रवार को सर्वसम्मति से संपन्न हो गया. लगमा प्रावि परिसर में निर्वाची पदाधिकारी मो. उमर सैफुल्ला की अध्यक्षता में उक्त चुनाव हुआ.

जिसमें विनोद यादव को रंजीतपुर पश्चिमी, रघुनाथ हाथी पुनौरा पूर्वी, जब्बार अंसारी पुनौरा पश्चिमी, राजेंद्र राय बेरवास, मो हामिद रेजा मिर्जापुर, दिवेश मंडल विशनपुर, जगमोहन सहनी मेथौरा, राम दरेश दास रामपुर परोरी, साहेब कुमार यादव हरिछपरा, सुनील साह लगमा, अवध कुमार मुरादपुर, काशीम दर्जी परोहा,

अभिषेक कुमार उर्फ पप्पू मधुबन, सुनील कुमार यादव चक राजोपट्टी, मो मोहसिन मेहसौल पूर्वी, कलामुद्दीन अंसारी मेहसौल पश्चिमी, शंकर चौधरी मेहसौल गोट, मदन राय बरियारपुर, नागेश्वर सिंह भूप भैरो, राम पदार्थ सिंह भासर मछहा उत्तरी, अयुब अंसारी भासर मछहा दक्षिणी,

धर्मेंद्र कुमार माधोपुर रोशन, खुशनंदन सिंह कुशवाहा रसलपुर, बैद्यनाथ कुशवाहा मिश्रौलिया, उपेंद्र दास आजमगढ़, रामनंदन ठाकुर कुम्हरा विशनपुर एवं शिवचंद्र प्रसाद यादव खैरवा गोविंद पंचायत का अध्यक्ष चुना गया. मौके पर विधायक सुनील कुमार, राजद के वरिष्ठ नेता राम जीनिस यादव, कैलाश बिहारी यादव, इशाक नद्दाफ, जवाहर यादव, नंदलाल यादव, अमीरी लाल राय, मदन राय, युवा नेता अनिल कुमार यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें