आमसभा में स्कूल की अनियमितता उजागर सीतामढ़ी. प्रखंड के मध्य विद्यालय, पुनौरा में ग्रामीणों की एक आमसभा हुई, जिसमें पदाधिकारियों, प्रधान शिक्षक व शिक्षकों की संलिप्तता से घोर अनियमितता का मामला उजागर हुआ. मौके पर मौजूद दर्जनों ग्रामीणों ने विद्यालय की व्यवस्था पर आक्रोश जताते हुए जिला प्रशासन व विभाग के वरीय अधिकारियों के समक्ष अपनी प्रमुख मांगे रखी. क्या है ग्रामीणों की मांग विद्यालय की व्यवस्था से क्षुब्ध ग्रामीणों ने बीइओ को कार्य से विमुक्त करने, प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका का अविलंब स्थानांतरण, बगैर सूचना के महिनों गायब रहने वाले शिक्षकों को कार्य से विमुक्त करना, एमडीएम में पूर्व से कार्यरत कर्मी को हटा कर नये कर्मी को बहाल करना, 2200 विद्यार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए सु-योग्य व कर्मठ प्रधान शिक्षक समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं को पदस्थापित करना, सुबह नौ से चार बजे तक विद्यालय के संचालन की व्यवस्था करना, विद्यालय शिक्षा समिति का नये सिरे से गठन करना, विद्यालय के व्यवस्था को राजनीति से दूर रखना, कमेटी एवं शिक्षकों की जवाबदेही का व्यावहारिक रूप से अनुपालन करना व सभी बच्चों का माह में एक बार विशेष मूल्यांकन कर उसमें गुणात्मक सुधार करने की मांग की है. मौके पर वार्ड सदस्य दिनेश कुमार, धीरज कुमार, सरोज कुमार, शंभूनाथ सिंह, राजू कुमार, लालबाबू पासवान, गोलू कुमार, अनिल हाथी, विकास राज समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
BREAKING NEWS
आमसभा में स्कूल की अनियमितता उजागर
आमसभा में स्कूल की अनियमितता उजागर सीतामढ़ी. प्रखंड के मध्य विद्यालय, पुनौरा में ग्रामीणों की एक आमसभा हुई, जिसमें पदाधिकारियों, प्रधान शिक्षक व शिक्षकों की संलिप्तता से घोर अनियमितता का मामला उजागर हुआ. मौके पर मौजूद दर्जनों ग्रामीणों ने विद्यालय की व्यवस्था पर आक्रोश जताते हुए जिला प्रशासन व विभाग के वरीय अधिकारियों के समक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement