सीतामढ़ी/बथनाहा : प्रखंड की बखरी पंचायत की पूर्व मुखिया पति राजकिशोर प्रसाद की सोमवार की शाम तीन सशस्त्र अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पूर्व मुखिया पति की हत्या से उनके मधुबनी टोला समेत आसपास के पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बताया जाता है कि वह शाम को अपने भट्ठा से घर जा रहा था. मंगलवार को मुखिया पति के आवास पर रिश्तेदारों व ग्रामीणों का आना जना सुबह से लगा रहा.
Advertisement
राजनीितक वर्चस्व को ले हुई पूर्व मुखिया की हत्या
सीतामढ़ी/बथनाहा : प्रखंड की बखरी पंचायत की पूर्व मुखिया पति राजकिशोर प्रसाद की सोमवार की शाम तीन सशस्त्र अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पूर्व मुखिया पति की हत्या से उनके मधुबनी टोला समेत आसपास के पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बताया जाता है कि वह शाम को अपने भट्ठा […]
राजस्थान के कोटा शहर में पढ़ाई कर रहे पूर्व मुखिया के इकलौते पुत्र चंदन कुमार के घर आने का इंतजार हो रहा था. चंदन के शाम को आने के बाद देर शाम को पूर्व मुखिया पति का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पूर्व विधायक नगीना देवी के अलावा प्रखंड उपप्रमुख राजनारायण राय, पूर्व उपप्रमुख हरिकिशोर प्रसाद समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट किया. पूर्व मुखिया के घर पर सोमवार शाम से ही पुलिस पदाधिकारी समेत सशस्त्र बलों की तैनाती कर दी गयी है. उधर गांव के स्कूल में शिक्षक तो आए, लेकिन पढ़ने के लिए बच्चे नहीं आए.
भुगतान कर मुंशी के साथ लौट रहे थे घर
ईंट भट्ठा पर भी सन्नाटा पसरा था. चिमनी में कुछ मजदूर बैठे थे, लेकिन काम पूरी तरह बंद था. चिमनी मजदूरों ने बताया कि पूर्व मुखिया पति स्वभाव से ऐसे थे कि बगैर काम के किसी से बात भी नहीं करते थे.
उनकी किसी से भी दुश्मनी नहीं थी. साथ ही वे किसी से भी कभी जिक्र नहीं किये कि उनसे किसी के द्वारा कभी धमकी दी गयी हो या रंगदारी की मांग की गयी हो. बावजूद उनकी हत्या से सबको हैरानी है. बताया कि हमेशा की तरह सोमवार को वे रुपये लेकर मजदूरों को साप्ताहिक मजदूरी देने आए थे. करीब साढ़े चार बजे तक सभी मजदूरों को भुगतान कर दिया. मजदूर हाट बाजार करने चला गया व चिमनी में पूर्व मुखिया पति के साथ मुंशी हरदेव साह रह गए थे.
शाम ढ़लने के बाद करीब साढ़े पांच बजे पूर्व मुखिया पति मुंशी के साथ अपनी बाइक से घर के निकले. चिमनी परिसर से बथनाहा से सहियारा व मेजरगंज को जोड़ने वाली पक्की सड़क पर चढ़ने का प्रयास ही कर रहे थे कि वहां पूर्व से घात लगाये तीन सशस्त्र अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. तीन गोली दाग उनके शरीर में लगी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. घटना के बाद से मुंशी हरदेव साह बार-बार बेहोश हो जा रहा है.
पुलिस द्वारा हरदेव साह को पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया, जहां भी वह बेहोश हो जा रहा था. मुंशी हरदेव साह का इलाज कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement