जनता दरबार में समस्याओं का हुआ निष्पादन फोटो- 27 बीडीओ का इंतजार करते लोग बोखड़ा. बीडीओ का जनता दरबार नहीं लगा. प्रखंड कार्यालय के कर्मी अजमत रेजा ने बताया कि अब तक कोई नहीं आये हैं. अंचल में सीओ भाग्यनारायण द्वारा जनता दरबार लगाया गया. कई लोगों की समस्याओं का तत्काल निष्पादन कर दिया गया. बीडीओ का जनता दरबार नहीं लगने की बाबत सीओ ने बताया कि बीडीओ पटना गये हुए हैं. इसी कारण उनका जनता दरबार नहीं लगा है. रुन्नीसैदपुर में 14 आवेदन प्राप्त फोटो- 28 मौजूद अधिकारी व आवेदक रुन्नीसैदपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में सीओ मृत्युंजय कुमार द्वारा जनता दरबार लगाया गया. कुल 14 आवेदन प्राप्त हुए. थुम्मा के संजय पासवान ने बिना कनेक्शन का बिजली बिल भेजे जाने की शिकायत की. अथरी के रूदल राम ने इंदिरा आवास योजना के तहत बने घर के जीर्णोद्धार के लिए राशि की मांग की. प्रेमनगर के रामश्रेष्ठ साह ने कूपन के अभाव में खाद्यान्न से वंचित रहने की शिकायत की. महेशा फरकपुर के कमल प्रसाद यादव ने गांव के प्राथमिक स्कूल में मिट्टी भराई कराने की मांग की. मौके पर महिला प्रसार पदाधिकारी मिनू कुमारी, मनरेगा पीओ विशाल, पशुपालन पदाधिकारी डा दीप शिखा व बीएओ रवींद्र चौधरी समेत अन्य मौजूद थे. नहीं लगा जनता दरबार फोटो-29 बंद प्रखंड कार्यालय रीगा. डीएम के निर्देश के बावजूद प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार नहीं लगा. लोगों का कहना था कि उन्हें मालूम नहीं कि यहां जनता दरबार का आयोजन होता है. अन्यथा वे पैसा खर्च कर जिला में डीएम के जनता दरबार में नहीं जाते.
जनता दरबार में समस्याओं का हुआ नष्पिादन
जनता दरबार में समस्याओं का हुआ निष्पादन फोटो- 27 बीडीओ का इंतजार करते लोग बोखड़ा. बीडीओ का जनता दरबार नहीं लगा. प्रखंड कार्यालय के कर्मी अजमत रेजा ने बताया कि अब तक कोई नहीं आये हैं. अंचल में सीओ भाग्यनारायण द्वारा जनता दरबार लगाया गया. कई लोगों की समस्याओं का तत्काल निष्पादन कर दिया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement