28 को मिलेगा उर्दू-बांग्ला शिक्षकों को नियोजन पत्र डुमरा. बांग्ला-उर्दू शिक्षकों को 28 दिसंबर को नियोजन पत्र मिलेगा. शिक्षा विभाग ने पंचायत व नगर निकाय को प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन की समय सारणी भी जारी कर दी है. बावजूद विभिन्न नियोजन ईकाइ के द्वारा की जा रही कार्रवाई से अभ्यर्थी अनजान हैं. जिन नियोजन ईकाइयों के द्वारा अनुमोदन करा ली गयी है, वहां मेधा सूची सार्वजनिक करने की तिथि 17 से 23 दिसंबर निर्धारित है.इन पंचायतों का हुआ अनुमोदनडुमरा के मुरादपुर, विशनपुर व बरियारपुर, रुन्नीसैदपुर के कौरिया लालपुर व माणिक चौक पश्चिमी, बथनाहा के मटियार कला, दिग्घी, सहियारा, सिंगरहिया, कमलदह, पंडौल उर्फ पंथपाकर, बथनाहा पूर्वी व बखरी, बाजपट्टी के हरपुरवा, बाजपट्टी, रतवारा व बेलहिया, मेजरगंज के रतनपुर व बसबीट्टा, परिहार के परिहार उत्तरी व परिहार दक्षिणी, बैरगनिया के जमुआ, बेलसंड के पचनौर, सोनबरसा के भूतही व मड़पा, नानपुर के मोहिनी, नानपुर दक्षिणी का नाम शामिल है.नहीं मिला नियोजन पत्रजिला परिषद कार्यालय में सुबह से ही पुस्तकालयाध्यक्षों के अभ्यर्थियों ने नियोजन पत्र के उम्मीद में घंटों इंतजार कर देर शाम वापस लौट गये. अभ्यर्थियों ने इसकी सूचना डीएम को भी दी है. इस बाबत डीडीसी ए रहमान ने बताया कि नियोजन पत्र वितरण में कुछ समस्या आयी है, जिसका निराकरण करने के बाद अभ्यर्थियों को फिर से नियोजन पत्र वितरण की तिथि की सूचना दी जाएगी.
28 को मिलेगा उर्दू-बांग्ला शक्षिकों को नियोजन पत्र
28 को मिलेगा उर्दू-बांग्ला शिक्षकों को नियोजन पत्र डुमरा. बांग्ला-उर्दू शिक्षकों को 28 दिसंबर को नियोजन पत्र मिलेगा. शिक्षा विभाग ने पंचायत व नगर निकाय को प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन की समय सारणी भी जारी कर दी है. बावजूद विभिन्न नियोजन ईकाइ के द्वारा की जा रही कार्रवाई से अभ्यर्थी अनजान हैं. जिन नियोजन ईकाइयों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement