सीतामढ़ी : हिंदी त्रैमासिक पत्रिका ‘एक नयी सुबह’ के 24 वें अंक का नगर के विवेकानंद नगर स्थित कार्यालय में रविवार को विधिवत लोकार्पण किया गया. लोकार्पण कार्यक्रम के बाद पत्रिका के सफल छह वर्ष पूरे कर लेने पर सबों ने इसे सीतामढ़ी के साहित्यिक इतिहास में एक स्वर्णिम उपलब्धि बताया. राष्ट्रीय फलक पर एक दमदार उपस्थिति दर्ज कर चुकी इस पत्रिका के आगामी 25 वें अंक के लोकार्पण को रजत जयंती के रुप में मनाने का सुझाव दिया गया.
पत्रिका के स्थायी कोष के निर्माण के लिए एक दीर्घकालिक वृहत्तर योजना के अंतर्गत पांच लाख के कोष निर्माण का सुझाव भी आया. लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ केएन गुप्ता ने की. संत रस्तोगी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर भगवती चरण भारती, प्रो जितेंद्र कुमार वर्मा, डॉ कल्याणी शाही, दिनेश चंद्र द्विवेदी, आसिफ करीमी, अशरफ मौलानगरी, राजेंद्र सहनी, अशोक कुमार, अवध बिहारी शरण हितेंद्र, जानकी शरण, दिनेश नरंगा, संपादक डॉ दशरथ प्रजापति, रामबाबू नीरव समेत दर्जनों साहित्यकार उपस्थित थे.