23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनावश्यक पत्राचार से सीएस खफा

अनावश्यक पत्राचार से सीएस खफा — अस्पताल उपाधीक्षक को चेतावनी सीतामढ़ी : सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डा सुधा श्रीवास्तव की एक कार्यशैली से सीएस डा राजेंद्र दास काफी खफा हैं. वे उपाधीक्षक को पत्र भेज अपनी कार्यशैली में सुधार लाने को कहा है. उन्हें कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. मामला यह है कि कोई […]

अनावश्यक पत्राचार से सीएस खफा — अस्पताल उपाधीक्षक को चेतावनी सीतामढ़ी : सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डा सुधा श्रीवास्तव की एक कार्यशैली से सीएस डा राजेंद्र दास काफी खफा हैं. वे उपाधीक्षक को पत्र भेज अपनी कार्यशैली में सुधार लाने को कहा है. उन्हें कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. मामला यह है कि कोई भी चिकित्सक अस्पताल उपाधीक्षक से छुट्टी लेता है तो उपाधीक्षक तुरंत छुट्टी का आवेदन सीएस को भेज देती है और बाद में सीएस को पत्र भेज चिकित्सक की कमी का रोना-रोने के साथ हीं चिकित्सक की व्यवस्था कराने की मांग करने लगती है. इस तरह की कार्यशैली पर सीएस डा दास ने कड़ा एतराज जताया है. सीएस का कहना है कि अस्पताल की चिकित्सीय व्यवस्था पर गौर किये बगैर चिकित्सकों के छुट्टी वाले आवेदन को अग्रसारित कर उनके यहां भेज दिया जाता है. बाद में चिकित्सक उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा जाता है जो अनुचित है. — बिना सूचना प्राप्त किये छुट्टी पर अस्पताल उपाधीक्षक को भेजे पत्र में सीएस डा दास ने कहा है कि कोई भी चिकित्सक छुट्टी का आवेदन देते हैं तो किसी न किसी चिकित्सक से सहमत करा कर हीं. यानी छुट्टी पर जाने वाले चिकित्सक का काम सहमति देने वाले चिकित्सक करेंगे. फिर उनके यहां पत्र भेजने का क्या औचित्य है. सीएस ने कहा है कि आवेदन अग्रसारित किये जाने के बाद अवकाश स्वीकृति की सूचना प्राप्त किये बगैर चिकित्सक मुख्यालय छोड़ देते हैं जो बहुत गंभीर विषय है. साथ हीं यह कार्रवाई का मामला बनता है. अस्पताल उपाधीक्षक को भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो, पर गौर करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें