मौजूद थे 80, हाजिरी बनी थी 265 की फोटो-6 मवि बेतहा में स्कूल परिसर में खेल रहे बच्चे, 7 प्रावि चांद टोला में बंद स्कूल व बच्चे 12 दिसंबर से ही बंद है एमडीएम परिहार. प्रखंड के मध्य विद्यालय उर्दू, बेतहां में 517 बच्चे नामांकित हैं. रविवार को उक्त स्कूल का जायजा लेने के बाद जो सच सामने आया, वह कम चौंकाने वाला नहीं है. यह कि 265 बच्चों की हाजिरी बनायी गयी थी, जबकि मात्र 80 बच्चे मौजूद थे. प्रधान मो. जाबिर हुसैन थे. जानकारी के मुताबिक शिक्षिका नाहिद कौसर, इशरत प्रवीण, सोनिया जबी व रफत प्रवीण विशेषावकाश में हैं. वहीं शिक्षक जहीर आलम भी छुट्टी पर थे. प्रधान ने बताया कि चावल के अभाव में 12 दिसंबर से ही एमडीएम बंद है. 12 बजे ही स्कूल में ताला प्राथमिक विद्यालय, चांद टोला में 12 बजे ही ताला लटका मिला. शिक्षक समीर आलम नहीं आये थे. कुछ बच्चे मौजूद मिले. बताया कि प्रधान शिक्षिका तब्बसुम प्रवीण 12 बजे ही घर चली गयी. बच्चों की माने तो तीन दिनों से एमडीएम बंद है. प्रधान व शिक्षक के नदारद रहने के चलते एमडीएम के बंद के कारणों का पता नहीं चल सका. साधनसेवी उदय कुमार ने बताया कि बंद दिनों के एमडीएम का रिपोर्ट प्रधान नहीं करेंगे. स्कूलों को शीघ्र चावल की आपूर्ति की जायेगी.
BREAKING NEWS
मौजूद थे 80, हाजिरी बनी थी 265 की
मौजूद थे 80, हाजिरी बनी थी 265 की फोटो-6 मवि बेतहा में स्कूल परिसर में खेल रहे बच्चे, 7 प्रावि चांद टोला में बंद स्कूल व बच्चे 12 दिसंबर से ही बंद है एमडीएम परिहार. प्रखंड के मध्य विद्यालय उर्दू, बेतहां में 517 बच्चे नामांकित हैं. रविवार को उक्त स्कूल का जायजा लेने के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement