30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विहिप का दो दिवसीय प्रशक्षिण शिविर शुरू

विहिप का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू पुपरी. 24 फरवरी को मुजफ्फरपुर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद का विभाग स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण सह अभ्यास शिविर का आयोजन शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर पुपरी में किया , जिसका उद्घाटन विभागध्यक्ष ओमप्रकाश, प्रांत संयोजक सह अधिवक्ता उमेश झा, संत […]

विहिप का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू पुपरी. 24 फरवरी को मुजफ्फरपुर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद का विभाग स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण सह अभ्यास शिविर का आयोजन शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर पुपरी में किया , जिसका उद्घाटन विभागध्यक्ष ओमप्रकाश, प्रांत संयोजक सह अधिवक्ता उमेश झा, संत रामाज्ञा दास व संत भूषण झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. काफी महत्वपूर्ण है प्रशिक्षण उक्त प्रशिक्षण को कई मायने में महत्वपूर्ण बताया गया है. कार्यक्रम के संयोजक अरविंद कुमार ने बताया कि शिविर में कार्यकर्ताओं को सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक व अध्यात्मिक विचारधाराओं पर चिंतन किया जायेगा. संगठन के विस्तार, बौद्धिक जानकारी, शारीरिक व हिंदूत्व के रक्षार्थ अभ्यास कराया जायेगा. 450 एकल विद्यालय का संचालनश्री कुमार ने बताया कि उत्तर बिहार में विहिप द्वारा पांच स्थानों पर गोशाला, दो स्थानों पर औषधि निर्माण केंद्र, तीन हजार गांवों में प्रत्यक्ष कार्यक्रम, 450 एकल विद्यालय, एक हाइस्कूल व 25 सिलाइ प्रशिक्षण केंद्र खोले गये हैं. इसके अलावा 50 गरीब छात्रों के लिए छात्रावास की व्यवस्था की गयी है. बताया कि 29 अगस्त 1964 को स्थापित विहिप विश्व के 80 देशों में पांच हजार केंद्र खोली है. भारत में 12 क्षेत्रों, 42 प्रांतों , 900 जिलों व 6425 प्रखंडों में कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. मौके पर ओमप्रकाश, उमेश झा, जीत बहादुर सिंह, आलोक कुमार, अरविंद कुमार, डाॅ. कुमकुम सिन्हा, शत्रुघ्न शर्मा, जमुना राम, डाॅ. शत्रुघ्न यादव, राज नंदन चौधरी, अमरेश चौबे, मदन मोहन ठाकुर व राज नारायण समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें