25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लैपटॉप के साथ चोर गिरोह का सरगना डबला धराया

लैपटॉप के साथ चोर गिरोह का सरगना डबला धराया फोटो नंबर-13 चोर गिरोह के सरगना डबला के साथ नगर थानाध्यक्ष व अन्य.सरगना समेत गिरोह के सदस्य को भेजा जेल, एक की तलाश जारी कई आपराधिक मामलों में रहे हैं संलिप्त डबलाप्रतिनिधि, सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस विगत कुछ दिनों में चोरी के कई मामलों का […]

लैपटॉप के साथ चोर गिरोह का सरगना डबला धराया फोटो नंबर-13 चोर गिरोह के सरगना डबला के साथ नगर थानाध्यक्ष व अन्य.सरगना समेत गिरोह के सदस्य को भेजा जेल, एक की तलाश जारी कई आपराधिक मामलों में रहे हैं संलिप्त डबलाप्रतिनिधि, सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस विगत कुछ दिनों में चोरी के कई मामलों का उद्भेदन करते हुए चोरी की गयी बाइक, मोबाइल, लैपटॉप व अन्य सामानों के साथ चोर गिरोह के कई कुख्यात सरगना समेत गिरोह के सदस्यों को धर दबोच कर जेल भेज दिया है. शनिवार की रात्रि को भी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एसपी हरिप्रसाद एस के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष जय नारायण प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार को भी चोर गिरोह के कुख्यात सरगना डबला मेस्तर को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. नगर थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि गत दिनों कुख्यात रोहित राउत समेत चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. लेकिन गिरोह का सरगना डबला व उसका एक साथी सुबोध मंडल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था. डबला को धर दबोचने के लिए शुक्रवार को थानाध्यक्ष श्री प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें सर्किल इंस्पेक्टर गोरख राम, अनि राकेश कुमार, पुनौरा ओपी प्रभारी लालबाबू कुमार, सअनि आसनारायण प्रसाद व कांड का अनुसंधानकर्ता संजय कुमार राय व सशस्त्र बल शामिल थे. पुलिस ने देर शाम को नगर के मिरचाइपट्टी में छापेमारी कर डबला को चोरी के दो लैपटॉप, इमरजेंसी लाइट के अलावा ताला तोड़ने का कई उपस्कर के साथ धर दबोचा. हालांकि उसका एक अन्य साथी सुबोध मंडल भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने डबला के घर चावल के कोठी से दाेनों लैपटॉप व इमरजेंसी लाइट के अलावा हथौड़ी, छेनी व अन्य सामानों को बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गत 13 दिसंबर की रात्रि गौशाला स्थित हेमेंद्र गुप्ता के मकान से किरायेदार नंदन कुमार झा के कमरे से अज्ञात चोरों द्वारा दो लैपटॉप, इमरजेंसी लाइट, मोबाइल व अन्य सामानों की चोरी कर ली गयी थी. मामले को लेकर नंदन कुमार झा के द्वारा कांड संख्या- 985/15 दर्ज कराया गया था. डबला ने चोरी में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करने के साथ ही कई चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है. पुलिस डबला का साथी सुबोध मंडल की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें