झपट्टा मार गिरोह व उच्चकों से परेशान रहे लोग यादों के झरोखे से -2015 पुपरी. वर्ष-2015 को प्रखंड के लोग कई मायने में याद रखेंगे. वर्ष की शुरूआत में ही झपट्टा मार गिरोह व उच्चकों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया था. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उच्चकों ने डेढ़ दर्जन से अधिक वैसे लोगों से रुपये छीन लिया, जो बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोगों का एटीएम कार्ड बदल कर उनके बैंक खाता से रुपये निकाल लिया गया. पुलिस की लाख चुस्ती व सख्ती के बावजूद एक भी व्यक्ति की राशि बरामद नहीं हो सकी. बाइक चोरी से लोग तंगआपराधिक घटनाएं भी काफी हुई हैं. ग्रामीण क्षेत्रों व नगर से आधा दर्जन से अधिक बाइक की चोरी कर ली गयी. दर्जन भर लोगों के घरों में चोरों ने हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. वही दहेज के लिए तीन महिलाओं की हत्या कर दी गयी. डेढ़ दर्जन अपहरण की घटनाएं हुई थी. छह वर्षीय सैफ अली की हत्या का मामला काफी चर्चित रहा था. पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी कर सैकड़ों लीटर देशी शराब जब्त करने के साथ ही आधा दर्जन कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में भेजा था. दर्जन से अधिक चोर, आधा दर्जन अपराधी, तीन जिंदा बम, तीन बाइक के साथ तीन अपराधियों की गिरफ्तारी सुर्खियों में रहा था. भूकंप का लगा था झटका25 अप्रैल 15 से लगातार करीब एक सप्ताह तक भूकंप के झटके को शायद ही कोई भविष्य में भूल पायेंगे. भूकंप से कई मकान ध्वस्त हो गये थे, तो पक्का के मकानों में दरार आ गयी थी. स्कूल से नदारद रहने के बावजूद मध्य विद्यालय गाढ़ा की शिक्षिका का वेतन भुगतान होते रहना विभाग में सुर्खियों में रहा था. 8 अगस्त को प्रशासन द्वारा 6 दर्जन मवेशी के साथ तस्करों को पकड़ा गया था. इसके विरोध में एक समुदाय विशेष के लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. डीएम व एसपी को मौके पर पहुंच मामले को शांत करना पड़ा था. स्थानीय राजबाग के मनोज चौधरी के घर डकैतों ने उनकी हत्या करने के साथ ही हजारों की संपत्ति लूट ली थी.
BREAKING NEWS
झपट्टा मार गिरोह व उच्चकों से परेशान रहे लोग
झपट्टा मार गिरोह व उच्चकों से परेशान रहे लोग यादों के झरोखे से -2015 पुपरी. वर्ष-2015 को प्रखंड के लोग कई मायने में याद रखेंगे. वर्ष की शुरूआत में ही झपट्टा मार गिरोह व उच्चकों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया था. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उच्चकों ने डेढ़ दर्जन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement