22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा का बजट तैयार करने को प्रशक्षिण

मनरेगा का बजट तैयार करने को प्रशिक्षण फोटो नंबर-5, प्रशिक्षण देते बीडीओ, पीओ व अन्यसुप्पी. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एसएफसी के नवनिर्मित भवन में हमारी गांव-हमारी योजना के तहत वर्ष 2016-17 के लिए मनरेगा बजट तैयारी को ले शनिवार को चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ अंजना कुमारी ने दीप […]

मनरेगा का बजट तैयार करने को प्रशिक्षण फोटो नंबर-5, प्रशिक्षण देते बीडीओ, पीओ व अन्यसुप्पी. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एसएफसी के नवनिर्मित भवन में हमारी गांव-हमारी योजना के तहत वर्ष 2016-17 के लिए मनरेगा बजट तैयारी को ले शनिवार को चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. प्रशिक्षण का उद्घाटन बीडीओ अंजना कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. बीडीओ ने बताया कि इसके लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जायेगा कि किस टोला व वार्ड में क्या समस्या है. प्रशिक्षार्थियों को शाम पांच बजे तक प्रशिक्षण में मौजूद रहने को कहा गया. पीओ जितेंद्र कुमार ने भी प्रशिक्षण के उद्देश्यों से अवगत कराया. जीविका के प्रखंड समन्वयक नवीन कुमार द्विवेदी ने कहा कि दूसरी बार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हर वार्ड में मनरेगा की योजनाओं, इंदिरा आवास, कौशल विकास व सामाजिक सुरक्षा के लाभ से वंचित लोगों की सूची के साथ ही योजनाओं का चयन किया जायेगा. मनरेगा के कनीय अभियंता रोहित कुमार, इंदिरा आवास पर्यवेक्षक राणा कुमार व कृषि समन्वयक राजेश कुमार को मोहनी मंडल, घरवारा, नरहा, हरपुर पिपरा व कोठिया राय तो पीओ जितेंद्र कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक ऋषि शेखर प्रसाद व कृषि समन्वयक प्रसन्न कुमार चौधरी को मनीयारी, बड़हरवा, रमनगरा, ससौला, अख्ता पूर्वी व अख्ता उत्तरी के कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए अधिकृत किया गया है. इस प्रशिक्षण में विकास मित्र, किसान सलाहकार, जीविका मित्र, आवास सहायक, सेविका व प्रेरक भाग ले रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें