25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निपीड़ितों को मिली फौड़ी राहत

अग्निपीड़ितों को मिली फौड़ी राहत फोटो नंबर-8, जले सामान को देखतीं महिलाएं, 9, आग से खाक बने गहने को दिखाती जुमराती की पुत्रीबैरगनिया. गत मंगलवार को प्रखंड के पचटकी यदु गांव में शार्ट सर्किट से एक साथ नौ लोगों का घर जल गया था. अग्निपीड़ितों को प्रशासन के स्तर से सहयोग मिला है. हालांकि अग्निपीड़ित […]

अग्निपीड़ितों को मिली फौड़ी राहत फोटो नंबर-8, जले सामान को देखतीं महिलाएं, 9, आग से खाक बने गहने को दिखाती जुमराती की पुत्रीबैरगनिया. गत मंगलवार को प्रखंड के पचटकी यदु गांव में शार्ट सर्किट से एक साथ नौ लोगों का घर जल गया था. अग्निपीड़ितों को प्रशासन के स्तर से सहयोग मिला है. हालांकि अग्निपीड़ित खुले आसमान में रहने को विवश हैं. प्रशासन द्वारा नौ में से आठ पीड़ितों को नगद 45-45 सौ एवं एक-एक पॉलिथिन दिया गया है. इसी के सहारे दिन काट रहे हैं. दो-तीन पीड़ित झोपड़ी बनाये हैं. उसी में सभी रहने के साथ ही खाना बना रहे हैं. जुमराती के सपने पर पानीअग्निपीड़ितों में मो. जुमराती अंसारी भी शामिल हैं. जुमराती लुधियाना में रह कर कमाता है. बेटी की शादी तय कर चुका था. शादी के लिए वहां से नगद 90 हजार व दो लाख का आभूषण घर पर लाया था. आग की चपेट में नोट व गहने भी खाक हो गये. गहना व रुपये घर पर सुरक्षित रख कर जुमराती पुन: लुधियाना चला गया था. लेकिन शॉर्ट सर्किट से देखते ही देखते उसका सब कुछ खाक होने के साथ ही उसके सपने पर पानी फिर गया. शुक्रवार को लोगों का कलेजा तब फट गया, जब जुमराती की वहीं पुत्री खाक हुए जेवर दिखा रही थी, जिसकी शादी होने वाली है. आग से हुई क्षति व पुत्री की शादी की चिंता के चलते जुमराती की पत्नी का रोते-रोते बुरा हाल है. नहीं आये मुखिया देखनेपीड़ित ईद मोहम्मद, सब्बीर मंसूरी, सत्तार मंसूरी व गफ्फार मंसूरी ने बताया कि अब तक किसी जनप्रतिनिधि ने उनलोगों की सुधि नहीं ली है. यहां तक की मुखिया भी हाल जानने नहीं आये हैं. वैसे विधायक अमित कुमार टुन्ना की ओर से पीड़ितों के बीच कंबल, तिरपाल व नगद समेत अन्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. बता दें कि आग की चपेट में आने से दो सरकारी सोलर भी जल गया था. एक को भी इंदिरा आवास नहींसभी पीड़ित बीपीएल श्रेणी में आते हैं, लेकिन यह जान कर आश्चर्य होगा कि नौ में से एक को भी इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें