13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव को ले आयोग को भेजी रिपोर्ट

पंचायत चुनाव को ले आयोग को भेजी रिपोर्ट दस चरणों में होगा चुनावफोटो-14 सीतामढ़ी. जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से स्वीकृति मिल जाती है तो जिले में 10 चरणों में पंचायत चुनाव होगा. आयोग के पत्र के आलोक में डीएम राजीव रौशन द्वारा एक से 10 चरणों तक चुनाव कराने […]

पंचायत चुनाव को ले आयोग को भेजी रिपोर्ट दस चरणों में होगा चुनावफोटो-14 सीतामढ़ी. जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से स्वीकृति मिल जाती है तो जिले में 10 चरणों में पंचायत चुनाव होगा. आयोग के पत्र के आलोक में डीएम राजीव रौशन द्वारा एक से 10 चरणों तक चुनाव कराने का रिपोर्ट भेजा गया है. बताया गया है कि वर्ष 2011 में 10 चरणों में ही पंचायत चुनाव कराया गया था. उसी के अनुरूप यह प्रस्ताव भेजा गया है. चरण व प्रखंड आयोग को भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया है कि पहले चरण में सुरसंड व चोरौत प्रखंड में तो दूसरे चरण में परसौनी व बेलसंड, तीसरे चरण में रुन्नीसैदपुर, चौथे चरण में बैरगनिया, सुप्पी व रीगा, पांचवें चरण में सोनबरसा व मेजरगंज, छठे चरण में परिहार, सातवें चरण में नानपुर व बोखड़ा, आठवें चरण में पुपरी व बाजपट्टी, नौवें चरण में बथनाहा व दसवें चरण में डुमरा प्रखंड में पंचायत चुनाव कराने का प्रस्ताव भेजा गया है. मतगणना स्थल का प्रस्ताव पिछले चुनाव के मतगणना स्थल की तरह इस बार भी प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए आयोग को भेजा गया है. प्रस्ताव में कहा गया है कि सुप्पी, मेजरगंज व रीगा प्रखंड की मतगणना के लिए साइंस कॉलेज, डुमरा का तो रुन्नीसैदपुर प्रखंड की मतगणना के लिए कमला बालिका उच्च विद्यालय, डुमरा का चयन किया गया है. बैरगनिया, डुमरा, परिहार व बथनाहा प्रखंड के लिए एमपी हाइस्कूल डुमरा, सोनबरसा प्रखंड के लिए महिला कॉलेज डुमरा, पुपरी अनुमंडल के सभी प्रखंडों के लिए बाजार समिति पुपरी एवं परसौनी व बेलसंड प्रखंड की मतगणना के लिए मध्य विद्यालय बेलसंड का चयन कर आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है. सूत्रों ने बताया कि उक्त प्रस्तावों पर अब तक आयोग की स्वीकृति नहीं मिल सकी है. बॉक्स में :-चुनाव के लिए एसपी ने मांगी जानकारीसीतामढ़ी. आसन्न पंचायत चुनाव की बाबत एसपी ने डीएम को पत्र भेज वांछित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. एसपी ने कुल बूथों की संख्या, कुल भवनों की संख्या, नक्सल बूथों की संख्या, नक्सल भवनों की संख्या, कुल गृहरक्षकों की उपलब्धता व आवश्यकता, कुल गश्ती सह संग्रह दल की संख्या समेत अन्य बातों की जानकारी मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें