पुल दे रहा हादसे को न्योता फोटो-1 क्षतिग्रस्त पुल. मरम्मत के अभाव में घट सकती है बड़ी घटना स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डीएम से लगाई गुहार चोरौत. प्रखंड क्षेत्र के चोरौत-पुपरी पथ पर अधवारा समूह के कोकरा नदी के पिरोखर घाट पर बना लोहे का पुल मरम्मत के अभाव में हादसे को न्योता दे रहा है. उक्त सड़क प्रखंड क्षेत्र के लोगों के साथ ही पड़ोसी जिला मधुबनी के लोगों का भी लाइफ लाइन है. बताया जाता है कि क्षतिग्रस्त पुल से वर्ष 1987 में कोयले से लदा एक ट्रक के फंसने के कारण पुल टूट कर दो भाग में बंट गया था. इस कारण 17 वर्षों तक क्षेत्र की जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था लेकिन वर्ष 2004 में तत्कालीन सांसद नवलकिशोर राय द्वारा पुल निर्माण कराया गया तब लोगों ने राहत की सांस ली. एक वर्ष से स्थिति खराब पिछले वर्ष पुल की दुर्दशा देख कर स्थानीय जनप्रतिनिधि व आम लोगों ने इसकी शिकायत तत्कालीन डीएम से किया. फिर प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के समय प्रमुख संजय कुमार ठाकुर ने डीएम का ध्यान उक्त पुल की ओर आकृष्ट कराया. डीएम के आदेश पर आइओ विभाग द्वारा किसी तरह पुल का मरम्मत कर कागजी खानापूर्ति कर दी गयी, पर तीन दिन बाद से ही टूटना शुरू हो गया. भाकपा नेता नवलकिशोर राउत, विश्वनाथ मिश्रा, जदयू जिला उपाध्यक्ष अब्दुल जब्बार अंसारी समेत अन्य ने डीएम व विभाग के वरीय अधिकारियों से शीघ्र पुल का मरम्मत कराने की मांग की है.
पुल दे रहा हादसे को न्योता
पुल दे रहा हादसे को न्योता फोटो-1 क्षतिग्रस्त पुल. मरम्मत के अभाव में घट सकती है बड़ी घटना स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डीएम से लगाई गुहार चोरौत. प्रखंड क्षेत्र के चोरौत-पुपरी पथ पर अधवारा समूह के कोकरा नदी के पिरोखर घाट पर बना लोहे का पुल मरम्मत के अभाव में हादसे को न्योता दे रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement