सीतामढ़ी : तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआइजी पीके श्रीवास्तव ने बुधवार को समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में कांडों की समीक्षा की. इस दौरान थानाध्यक्षों एवं कांड के अनुसंधानकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने केस निष्पादन को हर हाल में पूरा करने को कहा. उन्होंने कहा कि लंबित कांडों को थानाध्यक्ष समय सीमा के भीतर पूरा करें.
डीआइजी ने थानावार कांडों की समीक्षा की. इसके अलावा कुर्की जब्ती निष्पादन के साथ फरार वारंटियों को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. संवेदनशील इलाकों में सघन गश्त लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर एसपी हरिप्रसाद एस, अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर डीएसपी राजीव रंजन, मुख्यालय डीएसपी राजवंश सिंह समेत कई थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.