25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण के मामले में चार पर प्राथमिकी

अपहरण के मामले में चार पर प्राथमिकी पुपरी. थाना क्षेत्र के ससौला गांव के हरि राय के द्वारा कोर्ट में दायर मुकदमा के आलोक में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें चार लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया गया है. सभी आरोपित जाले के हैं. इसमें मनरागी यादव, अरुण कुमार, गणपत कुमार व रंजीत […]

अपहरण के मामले में चार पर प्राथमिकी पुपरी. थाना क्षेत्र के ससौला गांव के हरि राय के द्वारा कोर्ट में दायर मुकदमा के आलोक में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें चार लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया गया है. सभी आरोपित जाले के हैं. इसमें मनरागी यादव, अरुण कुमार, गणपत कुमार व रंजीत कुमार शामिल हैं. उक्त लोगों पर हरि राय के पुत्र का अपहरण कर लेने का आरोप है. बताया जाता है कि 16 सितंबर 2015 को हरि का पुत्र रामेश्वर राय अपने ग्रामीण आस नारायण राय व विनोद राय के साथ पुपरी बाजार गया था. बाजार से लौटने के क्रम में चैनपुरा दक्षिणी अधवारा नदी के डायवर्सन पर विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो गाड़ी रूकी. उसमें बैठे दो लोगों ने रामेश्वर का बांह पकड़ कर बोलेरो में बैठाने की कोशिश की. ग्रामीणों के विरोध करने पर आरोपितों ने फायरिंग कर दी. इससे ग्रामीण डर गये और आरोपित रामेश्वर को बोलेरो पर बैठा कर पुपरी की ओर चल दिये. अरोपितों की पहचान हो जाने के चलते उसके घर पर जा कर पुत्र को बरामद करने की गुहार लगायी. इसे ले हरि राय से रंगदारी के रूप में पांच लाख देने अन्यथा, रामेश्वर की हत्या कर देने की धमकी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें