19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा की नर्मिल लहरों में …

गंगा की निर्मल लहरों में … स्थापना दिवस पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजनकवियों को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर किया गया सम्मानितसदर एसडीओ ने कहा, साहित्य क्षेत्र में उर्वरा है यहां की धरतीसीतामढ़ी. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर डुमरा स्टेडियम मैदान पर प्रशासन द्वारा भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम […]

गंगा की निर्मल लहरों में … स्थापना दिवस पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजनकवियों को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर किया गया सम्मानितसदर एसडीओ ने कहा, साहित्य क्षेत्र में उर्वरा है यहां की धरतीसीतामढ़ी. जिला स्थापना दिवस के अवसर पर डुमरा स्टेडियम मैदान पर प्रशासन द्वारा भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन गीतकार गीतेश ने किया. इस अवसर पर कवियों को जिला प्रशासन की ओर से अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. अपने संबोधन में सदर एसडीओ संजय कृष्ण ने कहा कि सीतामढ़ी की धरती साहित्य के क्षेत्र में उर्वरा है. यहां के साहित्यकारों को सुनने के बाद ऐसा लगा कि भारत के किसी कोने से यहां की प्रतिभा कम नहीं है. कवि सम्मेलन का आगाज वाल्मीकि कुमार की रचना ‘गंगा की निर्मल लहरों में पावनता को रहने दो, कचरे का जो ढेर बना है उसे वहां पर जलने दो’ से हुआ. गीतकार गीतेश की रचना ‘यूं ही न जमीं बनती न आकाश बनता है, सहज रस्ते नहीं इतिहास बनता है, देनी पड़ती है जिंदगी में अग्नि परीक्षाएं, तब जाकर कोई व्यक्ति खास बनता है’ ने महफिल को गति प्रदान की. एसडीसी गोपाल शरण की सारगर्भित रचना ‘कविता अब मौन है’, ‘पुण्य उर्वरा’ एवं ‘अब लौट चले फिर गांव में, जहां धूल भरी हो पांव में’ ने महफिल को जवां बना दिया. ई शचींद्र कुमार हीरा की ‘मैने रोपा आम था, उगा बबूल है’ एवं उमाशंकर लोहिया की गजल ‘मां के तन के घावों का अवसान जरूरी है, घर घर में तिरंगे का सम्मान जरूरी है’ ने भरपूर वाहवाही बटोरी. सुरेश वर्मा एवं तौहीद अश्क की रचना ने भी जबरदस्त तालियां बटोरी. मौके पर एनडीसी प्रदीप कुमार, एसडीसी कुमारिल सत्यानंदन, डीएसपी मुख्यालय राजवंश सिंह के अलावा कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें