सोनबरसा के दो लोगों की नेपाल में हत्या — समय बित जाने के चलते शवों का नहीं हो सका पोस्टमार्टम — घटना स्थल पहुंच परिजनों ने शव की पहचान की — घातक हथियार व गोली मार कर की गयी है हत्या सोनबरसा(सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के दो युवकों की नेपाल में हत्या कर शवों को एक बगीचे में फेंक दिया गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों शवों की पहचान की. हत्या घातक हथियार व गोली मार कर की गयी है. एक की पहचान स्व नंदकिशोर साह के पुत्र मुकेश कुमार (33) एवं दूसरे की पहचान प्रयाग राय के पुत्र कपिलदेव राय के रूप में की गयी है. नेपाल के बैलवास पुलिस दोनों शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए गौर सदर अस्पताल पहुंची. निर्धारित समय समाप्त हो जाने के चलते पोस्टमार्टम नहीं हो सका. वहां की पुलिस का कहना है कि अब सोमवार को पोस्टमार्टम होगा और सोनबरसा पुलिस के माध्यम से परिजनों को शव सौंप दिया जायेगा. — नेपाल गये थे लहना वसूलने मृतक मुकेश का बड़ा भाई राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार को करीब दो बजे मुकेश व कपिलदेव बाइक से नेपाल गया था. दोनों सोनबरसा मुखिया संजय कुमार की होंडा साइन बाइक नंबर बीआर 30जी/6198 से नेपाल लहना वसूल करने गये थे. गौर के गोशाला से लहना का तगादा करने के बाद दोनों श्रीनगर के कपिलदेव महतो के घर पर खाना खाये. वहीं पर घातक हथियार व गोली मार कर दोनों की हत्या कर दी गयी. दोनों का शव कपिलदेव महतो के घर के पीछे बगीचा में मिला है. महतो के घर से पुलिस ने उक्त बाइक बरामद की है. राकेश ने बताया कि घटना के बाद से कपिलदेव व उसके घर के अन्य लोग फरार हैं. इधर, मौत की खबर से दोनों मृतक के घरों के अलावा पूरे गांव में मातम का माहौल है.
सोनबरसा के दो लोगों की नेपाल में हत्या
सोनबरसा के दो लोगों की नेपाल में हत्या — समय बित जाने के चलते शवों का नहीं हो सका पोस्टमार्टम — घटना स्थल पहुंच परिजनों ने शव की पहचान की — घातक हथियार व गोली मार कर की गयी है हत्या सोनबरसा(सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के दो युवकों की नेपाल में हत्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement