25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्मरक्षा को वुशु का ज्ञान जरूरी : सुनील

आत्मरक्षा को वुशु का ज्ञान जरूरी : सुनील फोटो- 7 दीप प्रज्वलित करते विधायक सुनील कुमार व अन्य, 8 प्रतियोगिता में शामिल बच्चे डुमरा .वुशु (मार्शल आर्ट) एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को तलखापुर स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल परिसर में जिलास्तरीय वुशु चैंपियनशीप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक सुनील कुमार […]

आत्मरक्षा को वुशु का ज्ञान जरूरी : सुनील फोटो- 7 दीप प्रज्वलित करते विधायक सुनील कुमार व अन्य, 8 प्रतियोगिता में शामिल बच्चे डुमरा .वुशु (मार्शल आर्ट) एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को तलखापुर स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल परिसर में जिलास्तरीय वुशु चैंपियनशीप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक सुनील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान उन्होंने इस प्रकार के आयोजन के लिए स्कूल प्रबंध को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान में आत्मरक्षा व दूसरों को सुरक्षित रखने में वुशु का ज्ञान होना जरूरी है. छात्राओं में इसको लेकर खास उत्सुकता प्रशंसनीय है. विधायक ने एसोसिएशन से अपील करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता को अभियान के रूप में सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में चलाने की जरूरत है. वहीं क्रिस्टोफर राज ने कहा कि शिक्षा व मनोरंजन के साथ-साथ आत्म रक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए वुशु का ज्ञान अहम है. वुशु बिहार एसोसिएशन के सचिव सुनील कुमार ने वुशु को व्यापक पैमाने पर बच्चों के बीच लाने की बात कही. इस दौरान मेडल विजेता संजीव कुमार, सचिन कुमार, आशुतोष राणा, अंकित अंबर, अमोल कुमार, विक्की कुमार, हिमांशु कुमार, हेमंत कुमार व मो हशमत अली खां, संचालन प्रबंधक मुकुंद वर्मा, शिवेंद्र कुमार, नवल किशोर, सतीश कुमार, अखिलेंद्र तिवारी व राम कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें