बैडमिंटन के फैंसी मैच में पुलिस की जीत फोटो- 15 विजेता टीम के कप्तान को कप देते थानाध्यक्ष सीतामढ़ी . नानपुर थाना के खेल मैदान में रविवार को पुलिस प्रशासन व पत्रकार के बीच बैडमिंटन का फैंसी मैच हुआ. काफी रोचक मुकाबले में 30-20 से प्रशासन ने बाजी मार ली. कुल पांच राउंड खेल चला. प्रशासन की टीम के कप्तान सह अवर निरीक्षक संजीत कुमार व पत्रकार टीम के पत्रकार सतीश कुमार झा के बीच टॉस हुआ. प्रशासन ने टॉस जीता. प्रथम व द्वितीय राउंड में प्रशासन की टीम आगे रही. तब तक इस टीम के हर खिलाड़ी के चेहरे पर एक अलग रौनक थी. यह रौनक तब धीरे-धीरे खत्म होने लगा जब तृतीय व चतुर्थ राउंड में पत्रकार की टीम जीत दर्ज की. खेल बराबरी का हो गया. हालांकि पांचवें राउंड में प्रशासन ने 30-20 से जीत कर कप पर कब्जा जमा लिया. पत्रकार कुसुम कुमार झा, सोनू कुमार व संजय कुमार तो प्रशासन की ओर से थानाध्यक्ष ललन कुमार, अवर निरीक्षक अलाउद्दीन व कैप्टन संजीत कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया. सोनू को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने विजेता व उप विजेता टीम के कप्तान को कप देकर पुरस्कृत किया. वहीं नानपुर व बोखड़ा प्रखंड पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामचंद्र प्रियदर्शी ने पत्रकारों की ओर से थानाध्यक्ष को मेडल देकर सम्मानित किया. टीम में पत्रकार पप्पू कुमार, पंकज कुमार, छोटन कुमार, मृत्युंजय कुमार, प्रशासन की ओर से अवर निरीक्षक राजीव कुमार, आरसी दास, विपिन, प्रवीण, सम्मी, निराले व वसीम शामिल थे.
बैडमिंटन के फैंसी मैच में पुलिस की जीत
बैडमिंटन के फैंसी मैच में पुलिस की जीत फोटो- 15 विजेता टीम के कप्तान को कप देते थानाध्यक्ष सीतामढ़ी . नानपुर थाना के खेल मैदान में रविवार को पुलिस प्रशासन व पत्रकार के बीच बैडमिंटन का फैंसी मैच हुआ. काफी रोचक मुकाबले में 30-20 से प्रशासन ने बाजी मार ली. कुल पांच राउंड खेल चला. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement