गोपालपुर के छह घरों में सेंधमारी फोटो-13 एक घर में फोड़ा गया सेंध का दृश्य, 14 सेंधमारी का हाल दिखाती महिला सुरसंड . थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के वार्ड नंबर-12 में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने बारी-बारी से छह घरों में सेंधमारी कर हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. थानाध्यक्ष अजय कुमार व अवर निरीक्षक रामस्वार्थ पासवान ने घटना स्थल का जायजा लिया है. — गैस सिलिंडर की भी चोरी खेलावन मंडल की पत्नी शोभा देवी बिलख रही थी. बताया कि ईंट के दीवार में सेंधमारी कर चोरों ने जेवर, गैस सिलिंडर, कपड़ा व नगद पांच हजार समेत 30 हजार के सामान की चोरी कर ली है. खास बात यह कि खेलावन मंडल के घर में चोरी की यह पांचवीं घटना है. उसके घर में विगत पांच वर्षों से हर वर्ष चोरी होती है. मनोज मंडल के घर से चोरों ने सेंधमारी कर 15 हजार का मंगलसूत्र, 20 हजार का कपड़ा व नगद 10 हजार चोरी कर ली. बताया गया है कि मनोज ने अपनी पुत्री की वर्ष 2016 में होने वाली शादी के लिए मंगलसूत्र खरीद कर रखा था. उमेश मंडल के घर के पीछे का दरवाजा तोड़ कर चांदी का आठ सिक्का, पायल, सिकड़ी व नगद 10 हजार की चारी कर ली. — सरेह से तीन पेटी बरामद ग्रामीणों ने सरेह से टूटी हुई तीन पेटी बरामद किया है. सभी पीडि़तों का रोते-रोते बुरा हाल है. कोई बार-बार चोरी से पूरी तरह टूट चुका है तो कोई शादी के लिए खरीद कर रखे सामान की चोरी हो जाने से आहत है. उमेश को भी चिंता इस बात की है कि अब बिना कर्ज लिये बेटी की शादी नहीं कर पायेंगे. उमेश के पुत्री की 16 दिसंबर 15 को बरात आने वाली है. रामचंद्र मंडल, राम चरण मुखिया व नवीन मंडल के घर में भी सेंधमारी की गयी. हालांकि उक्त तीनों घरों के लोगों के जग जाने से चोरों को यहां से खाली हाथ लौटना पड़ा. एक ही रात में छह घरों में सेंधमारी से ग्रामीण दहशत में हैं.
BREAKING NEWS
गोपालपुर के छह घरों में सेंधमारी
गोपालपुर के छह घरों में सेंधमारी फोटो-13 एक घर में फोड़ा गया सेंध का दृश्य, 14 सेंधमारी का हाल दिखाती महिला सुरसंड . थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के वार्ड नंबर-12 में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने बारी-बारी से छह घरों में सेंधमारी कर हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. थानाध्यक्ष अजय कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement