समस्तीपुर : समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें विधि मामलों की समीक्षा की गयी. बैठक लोक अभियोजक, अपर लोकअभियोजक सहित कई अधिकारी शामिल हुये. बैठक को संबोधित करते हुये डीएम कहा कि केस की गंभीरता एवं उसकी प्ऱति के अनुसार सरकार का पक्ष मजबूती से रखे.
बैठक में जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया कि इन्ज्युरी रिपोर्ट पर डॉक्टर का नाम नहीं रहता है तथा ससमय इन्ज्युरी रिपोर्ट नहीं आता है इसके कारण कठिनाई होती है.
इस पर जिला पदाधिकारी ने इन्ज्युरी रिपोर्ट पर नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर अंकित रखने का निर्देश दिया. साथ ही इन्ज्युरी रिपोर्ट ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया कि डॉक्टर को कई बार सूचना देने के बाद भी कोर्ट में गवाही देने नहीं आते है.
जिला पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे मामलों को कोर्ट द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई की जाय. जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्पीडी ट्रायल की अवधारणा के अनुसार इसका निष्पादन सीमित समय में पूरा करें. बैठक में उपस्थित अपर लोक अभियोजकों ने डीएम से जुलाई, 2013 तक से पारिश्रमिक भुगतान नहीं होने की शिकायत की. इसके बाद डीएम ने विधि प्रशाखा प्रखाशा के प्रभारी पदाधिकारी को भुगतान की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
बैठक में जिला अभियोजन पदाधिकारी के बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण उनका वेतन स्थगित कर दिया गया है. बैठक में पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी, सिविल सर्जन डॉ अवध कुमार, अपर समाहर्त्ता (आपदा), गौतम पासवान, प्रभारी विधि शाखा मुकेश कुमार दास सहित जीपी, पीपी एवं सभी एपीपी उपस्थित थे.
समस्तीपुर : उत्तर बिहार के जिलों में देर सुबह तक कुहासे छाने के आसार नजर आ रहे हैं. इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों के आसमान में हल्के बादल आने की संभावना बन रही है. हालांकि आमतौर पर मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. पूर्वानुमान अवधि में औसतन तीन से नौ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्यत: पूरवा हवा चलने की संभावना है.
सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 75 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 50 से 60 प्रतिशत रहने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 21-23 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान नौ से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
यह आकलन आरएयू पूसा स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी किया गया है. पूर्वानुमान की अवधि 11 से 16 दिसम्बर तक का है.
शनिवार को अधिकतम तापमान 21़ 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो कि सामान्य 4़ 3 डिग्री सेल्सियस कम है. जबकि न्यूनतम तापमान 12़ 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है. यह सामान्य तापमान से 2़ 0 डिग्री सेल्सियस अधिक है.