27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत में 5702 मामलों का निबटारा, 4.7 करोड़ की हुई वसूली

लोक अदालत में 5702 मामलों का निबटारा, 4.7 करोड़ की हुई वसूली फोटो नंबर-16, 17 दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते जिला जज संजय प्रिय, प्रधान न्यायाधीश अजय कुमार शुक्ला, एसीजेएम राजकुमार रविदास एवं डीएम राजीव रौशन व मौजूद लोग. लोक अदालत में भाग लेकर लाभ उठायें : जिला जज प्रतिनिधि, डुमरा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार […]

लोक अदालत में 5702 मामलों का निबटारा, 4.7 करोड़ की हुई वसूली फोटो नंबर-16, 17 दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते जिला जज संजय प्रिय, प्रधान न्यायाधीश अजय कुमार शुक्ला, एसीजेएम राजकुमार रविदास एवं डीएम राजीव रौशन व मौजूद लोग. लोक अदालत में भाग लेकर लाभ उठायें : जिला जज प्रतिनिधि, डुमरा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ जिला जज सह अध्यक्ष संजय प्रिय व डीएम राजीव रौशन ने दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में जिला जज संजय प्रिय ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन पूरा देश में हो रहा है. लोक अदालत के आयोजन का लाभ न्यायालय आने वाले समाज के सभी वर्ग के लोगों को लेना चाहिए. जितने अधिक से अधिक लोग लोक अदालत के आयोजन में भाग लेंगे, उतने अधिक वादों का निबटारा होगा. तभी आयोजन सफल हो सकेगा. जिला जज ने लोक अदालत की जानकारी रखने वाले समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों से दूसरे को भी जागरूक करने की अपील की. डीएम सह उपाध्यक्ष राजीव रौशन ने लोक अदालत के आयोजन को ऐतिहासिक क्षण बताया. कहा कि न्याय के लिए सामाजिक जागरूकता आवश्यक है. लोगों में न्याय के प्रति जागरूकता के लिए आवश्यक है कि इसे प्रारंभिक शिक्षा के साथ जोड़ कर बच्चों में कानून की जानकारी भी उपलब्ध कराये. मौके पर प्रधान न्यायाधीश अजय कुमार शुक्ला, एडीजे एके दुबे, एके गुप्ता, केके सिन्हा, सीजेएम रामबिहारी, एसीजेएम राजकुमार रविदास, डीडीसी ए रहमान, एएसपी राजीव रंजन, अध्यक्ष द्वय जयदेव झा, अखिलेंद्र वर्मा व नोडल अधिकारी मो रूस्तम के अलावा कई न्यायिक व प्रशासिनक अधिकारी मौजूद थे. सुविधा को ले 9 बेंच का गठनराष्ट्रीय लोक अदालत में अलग-अलग विषयवार 9 बेंच का गठन किया गया था. प्रत्येक बेंच में दो न्यायिक अधिकारी के अलावे एक-एक पैनल अधिवक्ता को बतौर सदस्य नामित किया गया था. जिसमें पारिवारिक, वैवाहिक वाद, विविध अपील, वन विभाग, उत्पाद, जलकर, बिजली, बैंक, बीमा व वाहन वाद समेत अन्य मामलों का निबटारा किया गया. लोक अदालत में कुल 5702 सुलहनीय वादों का निबटारा किया गया. जिसमें बैंक, बिजली, बीएसएनएल व बीमा के निष्पादन में 4 करोड़ 7 लाख 83 हजार 852 रुपये की वसूली की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें