नशे में धुत नकली टीटीइ को यात्रियों ने दबोचा फोटो-5, जीआरपी थानाध्यक्ष के हिरासत में नकली टीटीइ मनोज पटेल. रेल प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड पर बैरगनिया रेलवे स्टेशन के मेन गेट पर नशे में धुत नकली टीटीइ मनोज पटेल को यात्रियों ने दबोच कर आरपीएफ के हवाले कर दिया. आरपीएफ ने मनोज को जीआरपी के हवाले कर दिया. मनोज को सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस द्वारा पूछताछ करने के बाद समस्तीपुर रेल न्यायालय भेज दिया है. क्या है मामलाशुक्रवार की रात करीब 12 बजे सीतामढ़ी से रक्सौल जा रही यात्री गाड़ी नंबर-55507 बैरगनिया रेलवे स्टेशन पर रूकी. यात्री उतर कर मेन गेट की ओर बढ़ रहे थे. वहां पर मनोज टीटीइ का वर्दी पहने मेन गेट पर खड़ा होकर यात्रियों से टिकट चेक कर रहा था. टिकट रहने के बाद भी कुछ यात्रियों को परेशान किया जा रहा था. मनोज की हरकत को देख कर कुछ यात्रियों को शक हुआ और उन्होंने आरपीएफ को सूचना दी. तब तक यात्रियों ने मनोज को घेरे रखा. आरपीएफ ने आने के बाद मनोज को अपनी हिरासत में ले लिया. समस्तीपुर से जुड़ा है गिरोह का तारमनोज पटेल की पहचान सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना अंतर्गत बसतपुर पकड़ी गांव निवासी रामाकांत पटेल के 38 वर्षीय पुत्र के रूप में की गयी है. जीआरपी की कड़ी पूछताछ में बताया कि गिरोह का तार समस्तीपुर के टीटीइ हेड भगवान सिंह से जुड़ा हुआ है. गिरोह में कुल 10 सदस्य हैं. उनलोगों को प्रशिक्षण दिया गया है. उसके हवाले गरीब रथ, जनसाधारण एक्सप्रेस व सप्तक्रांति है. नकली टीटीइ के रूप में वसूली करने के बाद प्रति गाड़ी भगवान सिंह को 5 हजार रुपये देना पड़ता है. शेष राशि गिरोह के सदस्य आपस में बांट लेते थे. लालच व नशे से फंसामनोज ने यह भी स्वीकार किया कि वह घटना के दिन दरभंगा से अपने घर रीगा 55507 से आ रहा था. नशे के कारण वह रीगा स्टेशन पर न उतर कर बैरगनिया पहुंच गया. बैरगनिया में उसका ससुराल है. क्या कहते है जीआरपी थानाध्यक्षजीआरपी थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि मनोज के पास से एक टीटीइ का बैच व अमृतसर के एसी तक्निशियन का परिचय पत्र बरामद हुआ है. बारीकी से जांच-पड़ताल की जा रही है.
BREAKING NEWS
नशे में धुत नकली टीटीइ को यात्रियों ने दबोचा
नशे में धुत नकली टीटीइ को यात्रियों ने दबोचा फोटो-5, जीआरपी थानाध्यक्ष के हिरासत में नकली टीटीइ मनोज पटेल. रेल प्रतिनिधि, सीतामढ़ी. सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड पर बैरगनिया रेलवे स्टेशन के मेन गेट पर नशे में धुत नकली टीटीइ मनोज पटेल को यात्रियों ने दबोच कर आरपीएफ के हवाले कर दिया. आरपीएफ ने मनोज को जीआरपी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement