हाजिरी 235 की और मौजूद थे मात्र 100 बच्चे मध्य विद्यालय, धनुषी का हाल निरीक्षण में प्रधान की खुल गयी पोल मवि बहिलवारा के प्रधान रहे नदारद रून्नीसैदपुर. प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने व चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से बीइओ द्वय माधवेंद्र कुमार व बालेश्वर चौधरी द्वारा स्कूलों का औचक निरीक्षण तेज कर दिया गया है. बुधवार को बीइओ श्री कुमार ने मवि बहिलवारा, मवि भाले, मवि धनुषी व मध्य विद्यालय वयना का औचक निरीक्षण किया. मध्य विद्यालय बहिलवारा के प्रधान शिक्षक कामेश्वर प्रसाद बिना सूचना के स्कूल से अनुपस्थित पाये गये. बीइओ ने बताया कि विद्यालय की सूचना बही में प्रधान शिक्षक द्वारा अपनी अनुपस्थिति के संबंध में अंकित नहीं किया गया था. स्कूल की व्यवस्था व साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं थी. गुणवत्तापूर्ण एमडीएम नहीं बीइओ ने निरीक्षण के दौरान पाया कि बच्चों को एमडीएम के तहत गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं कराया जाता है. पूछताछ में रसोइया ने बताया कि प्रधान शिक्षक द्वारा कम मात्रा में सामग्री दी जाती है. छात्रा अनुराधा कुमारी, काजल कुमारी, सीमा कुमारी व चांदनी कुमारी ने बताया कि प्रधान शिक्षक द्वारा अब तक नैपकिन की राशि नहीं दी गयी है. डेस्क-बेंच के पैसे का गबन बीइओ के अनुसार कई माह पूर्व जिला से डेस्क-बेंच की खरीद के लिए प्रधान शिक्षक को राशि मिली थी. प्रधान द्वारा राशि की निकासी भी कर ली गयी है. बावजूद अब तक डेस्क-बेंच की खरीद नहीं की जा सकी हैं. इससे यह साफ होता है कि प्रधान द्वारा उक्त मद की राशि गबन कर ली गयी है. निरीक्षण में पाया गया कि मध्य विद्यालय, धनुषी में 235 बच्चों की उपस्थिति बनायी गयी है, जबकि करीब 100 बच्चे मौजूद थे. चूल्हा बिना एमडीएम बंद मध्य विद्यालय धनुषी में 933 बच्चों का नामांकन हैं. एमडीएम नहीं बन रहा था. प्रभारी प्रधान शिक्षिका उषा कुमारी ने बीइओ को बताया कि चूल्हा का मरम्मत कराया जाना है. इसी कारण एमडीएम नहीं बना है. बीइओ ने बताया कि उक्त दोनों स्कूल के प्रधान शिक्षक के वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है और स्पष्टीकरण पूछने की कार्रवाई की जा रही है. किसी भी स्थिति में दोनों प्रधान को बख्शा नहीं जायेगा. बताया कि मवि भाले व वयना में व्यवस्था संतोषजनक पाया गया.
हाजिरी 235 की और मौजूद थे मात्र 100 बच्चे
हाजिरी 235 की और मौजूद थे मात्र 100 बच्चे मध्य विद्यालय, धनुषी का हाल निरीक्षण में प्रधान की खुल गयी पोल मवि बहिलवारा के प्रधान रहे नदारद रून्नीसैदपुर. प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने व चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से बीइओ द्वय माधवेंद्र कुमार व बालेश्वर चौधरी द्वारा स्कूलों का औचक निरीक्षण तेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement