छापेमारी में मिली दवा का सेंपल, होगी जांच शिवहर. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन के पत्र के आलोक में डीएम राजकुमार व सीएस के निर्देश के आलोक में अनुज्ञापन प्राधिकार के पदाधिकारी अवनिंदर प्रसाद के नेत्त्व में दवा दूकानों के छापेमारी अभियान के तहत पिपराही रोड स्थित ज्योति मेडिकल हॉल में छापेमारी की गयी. दवा के सेंपल को जांच के लिए जब्त कर लिया गया. ड्रग इंस्पेक्टर उत्तम कुमार सिंह ने बताया कि एक कमरें में दवा रख बेचने का लाईसेंस दिया गया था. लेकिन पांच कमरे में दवा पायी गयी है. कहा कि बिक्रेता पर कार्रवाई तय है. दवा के सेंपल को जांच के लिए बाहर भेजा गया है. स्वास्थ्य प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि टीम नकली दवा बेचने वालों पर नकेल कसने के लिए अभियान पर निकली थी, जिसमें ज्योति मेडिकल हॉल पर छापेमारी की गयी. जांच चल रही है कि दवा बिक्रेता सरकार के राजस्व की चोरी तो नहीं कर रहा है. दवा असली बेची जा रही थी या नकली. दवा क्रय की रसीद व उपलब्ध दवा की भी जांच जारी है. अभी तक जांच प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. यह अभियान जारी रहेगा. इधर दवा बिक्रेता राधा कांत गुप्ता ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है वे एक ही कमरे में दवा बेचते हैं.
छापेमारी में मिली दवा का सेंपल, होगी जांच
छापेमारी में मिली दवा का सेंपल, होगी जांच शिवहर. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन के पत्र के आलोक में डीएम राजकुमार व सीएस के निर्देश के आलोक में अनुज्ञापन प्राधिकार के पदाधिकारी अवनिंदर प्रसाद के नेत्त्व में दवा दूकानों के छापेमारी अभियान के तहत पिपराही रोड स्थित ज्योति मेडिकल हॉल में छापेमारी की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement