फायरिंग मामले में 16 गये जेल, 41 नामजद 500 अज्ञात पर भी प्राथमिकी सीतामढ़ी/सोनबरसा. सोनबरसा थाना क्षेत्र के लोहखर चौक पर मंगलवार को लोहखर व बथनाहा थाना क्षेत्र के हरिबेला गांव के लोगों के बीच वर्चस्व को लेकर हुई रोड़ेबाजी व फायरिंग मामले में सोनबरसा थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी ने अपने बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें दोनों गुटों के 41 लोगों को नामजद व करीब अज्ञात 500 को आरोपित किया गया है. पुलिस को देख उग्र हुए लोग थानाध्यक्ष श्री चौधरी ने प्राथमिकी में बताया है कि मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे उन्हें सूचना मिली कि पूर्व के विवाद को लेकर दोनों गांव के लोगों के बीच रोड़ेबाजी व फायरिंग हुई है, जिससे दोनों गांव के बीच काफी तनाव उत्पन्न हो गया है. उन्होंने घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी एवं उनके निर्देश पर पुलिस पदाधिकारियों व सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. वहां देखा कि हरिबेला गांव के नागेंद्र भगत, सोमन भगत, अरविंद भगत व अमरनाथ भगत करीब 200-300 ग्रामीणों के साथ लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से लैस होकर लोहखर की ओर हमला करने के लिए बढ़ रहे हैं. वहीं लोहखर गांव की ओर से लालू पासवान करीब 100-150 ग्रामीणों के साथ लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चला रहा था. पुलिस जीप पहुंचते ही ग्रामीण और उग्र हो गये. पुलिस पर रोड़ेबाजी समझाने का प्रयास करने पर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार व रोड़ेबाजी की गयी, जिसमें दो-तीन जवान जख्मी हो गये. उपद्रवियों ने पुलिस जीप को भी क्षतिग्रस्त कर टायर पंचर कर दिया. इसी बीच, बथनाहा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी. हंगामा करने वाले अन्य दर्जनों लोगों की पहचान की गयी है. वहीं मौके से हिरासत में लिए गये 16 आरोपितों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.ये हैं 16 आरोपित न्यायिक हिरासत में भेजे गये लोगों में हरिबेला गांव के अमरनाथ कुमार, नागेंद्र भगत, इंद्रजीत महतो, उपेंद्र साह, भिखारी मल्लिक, जयनंदन भगत, सत्यनारायण कुमार व मलकिनिया देवी के अलावा लोहखर गांव से उमेश पंडित, उपेंद्र पासवान, विजय कुमार, दीपक शर्मा, दीपक कुमार, पवन कुमार, सन्नी कुमार व रामप्रवेश दास को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया.ये हैं नामजद अभियुक्तआरोपितों में नागेंद्र भगत, सोमन भगत, अरविंद भगत, अमरनाथ कुमार, लालू पासवान, पपू सहनी, गणेश साह, पिंटू कुमार पासवान, सरोज कुमार पासवान, विनोद सहनी, मार्कंडेय पासवान, अनिल पासवान, विश्वनाथ सहनी, छोटन कापड़, गोरखा नदाफ, तारकेश्वर पासवान, सुबोध पासवान, गुड्डू सहनी, मकर सहनी, हीरा ठाकुर, रविंद्र राय, जाहिद अंसारी, ओपिंदर ठाकुर, विश्वनाथ ठाकुर, लाल बहादुर भगत, विनोद भगत, अनिल कुमार, सुरेंद्र ठाकुर, विनोद साह, लक्ष्मण महतो, विजय कुमार, दीपक शर्मा, दीपक कुमार, पवन कुमार, रामप्रवेश दास, इंद्रजीत महतो, उपेंद्र साह, भिखारी मल्लिक, जयनंदन भगत, सत्यनारायण कुमार, रामदेव महासेठ व गणेशी महतो आदि शामिल हैं. इन्होंने भी करायी प्राथमिकी लोहखर निवासी लालू पासवान की पत्नी रेखा देवी व दूसरे पक्ष से सोमन भगत के बयान पर एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रेखा देवी का कहना है कि वह अपने पति के साथ बाइक से घर लौट रही थी. नागेंद्र भगत तीनों भाई रोक कर पति के साथ गाली-गलौज करने लगा. सोमन भगत ने उसके पति पर फायरिंग कर दिया. पति जान बचा कर गांव की ओर भाग गये. वहीं सोमन भगत ने कहा है कि वह लोहखर चौक पर था. इसी बीच, लालू पासवान अपने 15-20 सहयोगियों के साथ आकर गाली देते हुए कहने लगा कि उसका भाई नागेंद्र भगत से दो लाख रंगदारी की मांग किया था. अबतक नहीं दिया है. आज रंगदारी नहीं देने पर घर लूट लिया जायेगा. भाई नागेंद्र भगत भी वहां आ गये और लालू का विरोध करने पर दोनों भाइयों पर दो फायरिंग की गयी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया. उसके बाद लालू अपने समर्थकों के साथ मिल कर उसके मकान पर ईंट-पत्थर व बीयर की बोतल से हमला कर दिया. मकान का शटर तोड़ कर जनवितरण प्रणाली दुकान से केरोसिन, गेहूं, चावल व नगद लूट लिया.
BREAKING NEWS
फायरिंग मामले में 16 गये जेल, 41 नामजद
फायरिंग मामले में 16 गये जेल, 41 नामजद 500 अज्ञात पर भी प्राथमिकी सीतामढ़ी/सोनबरसा. सोनबरसा थाना क्षेत्र के लोहखर चौक पर मंगलवार को लोहखर व बथनाहा थाना क्षेत्र के हरिबेला गांव के लोगों के बीच वर्चस्व को लेकर हुई रोड़ेबाजी व फायरिंग मामले में सोनबरसा थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी ने अपने बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement