25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी मात्रा में तस्करी का सामान जब्त

भारी मात्रा में तस्करी का सामान जब्त बैरगनिया. नेपाल में संविधान को लेकर जारी गतिरोध के बीच सीमावर्ती क्षेत्र के भारतीय एवं नेपाली तस्करों की चंदी कट रही है. साथ ही भारतीय किसानों को डीजल, पेट्रोल एवं केरोसिन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. भारतीय क्षेत्र से प्रत्येक दिन लाखों लीटर पेट्रोलियम पदार्थ की […]

भारी मात्रा में तस्करी का सामान जब्त बैरगनिया. नेपाल में संविधान को लेकर जारी गतिरोध के बीच सीमावर्ती क्षेत्र के भारतीय एवं नेपाली तस्करों की चंदी कट रही है. साथ ही भारतीय किसानों को डीजल, पेट्रोल एवं केरोसिन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. भारतीय क्षेत्र से प्रत्येक दिन लाखों लीटर पेट्रोलियम पदार्थ की तस्करी की जा रही है. स्थानीय कस्टम विभाग द्वारा बंधी बंधाई रकम लेकर तस्करी को बेखौफ होने दिया जा रहा है. सुबह से लेकर शाम तक पेट्रोल पंप एवं भारत-नेपाल सीमा पर ऐसे तस्करों की लंबी कतारें लगी रहती हैं. मंगलवार की देर शाम सीमा पर तैनात एसएसबी के 20 वीं बटालियन के जवानों ने तस्करी कर नेपाल ले जा रहे तीन सौ लीटर डीजल एवं 60 पैकेट फारच्यून कंपनी का खाद्य तेल बरामद किया है. एसएसबी के सहायक सेनानायक सचिन कुमार ने बताया कि बैरगनिया थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव एवं नेपाल के महादेवपट्टी गांव के बीच बरामद डीजल एवं खाद्य तेल को सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है. जिसकी कीमत 20 हजार 180 रुपये आंकी गयी है. उन्होंने बताया कि तस्करी की सूचना के बाद बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें