सीतामढ़ी : जिले के सोनबरसा थाना अंतर्गत लोहखर चौक पर दो गांव के लोगों के बीच हिंसक भिड़ंत में गोली लगने से दो युवक घायल हो गये. बथनाहा थाना के हरिबेला गांव निवासी घायल रणजीत कुमार व राहुल कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. दोनों नवयुवक के अलावा करीब एक दर्जन महिला व पुरुष घायल हुए हैं. दोनों ने नगर थाना पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है.
बताया जाता है कि सोमवार को हरिबेला गांव के सोमन भगत व लोहखर गांव निवासी लालू पासवान के बीच विवाद हो गया था. मंगलवार की सुबह दोनों गांव के लोग हरवे-हथियार से लैस होकर लोहरखर चौक पर एकत्रित हो गये. पहले एक-दूसरे पर लाठी-डंडे व रोड़ेबाजी हुई. इसी दौरान लालू पासवान व उसके समर्थक छत पर से फायरिंग करने लगे.
गोली राहुल व रणजीत के बांह व पांव में लगी. घटना की सूचना मिलने पर सोनबरसा, बथनाहा, कन्हौली व सहियारा थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी, गंगा सोरेन, विकास कुमार राय व राजीव कुमार तिवारी सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे.
पुलिस के आने के बाद दोनों गुट के लोग अपने-अपने गांव की ओर चले गये. सुरक्षा को लेकर लोहरखर चौक पर जिला पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गयी है. दोनों गुट की ओर से एक दर्जन से अधिक महिला व पुरुष को हिरासत में लिया गया है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.