टेंपो सवार दो बदमाश गिरफ्तार फोटो-26 पुलिस गिरफ्त में बदमाशदोनों मुजफ्फरपुर जिले का है रहनेवालाटेंपो चालक के वेश में यात्रियों को बनाता था शिकारगिरोह को दबोचने के लिए कार्रवाई में जुटी थी पुलिसभाग रहे दोनों बदमाश को बनचौड़ी के पास दबोचा सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार को दो टेंपो सवार बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कुंदन कुमार सिंह पिता राम कुमार सिंह मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना अंतर्गत दहिला एवं अमर पासवान पिता विनोद पासवान उसी जिले के अहियापुर थाना अंतर्गत रसलपुर गांव का रहनेवाला है. नगर थानाध्यक्ष जयनारायण प्रसाद ने बताया कि शहर में पिछले कई दिनों से एक गिरोह सक्रिय था, जो टेंपो चालक के वेश में यात्रियों की पॉकेटमारी करता था. सूचना के आधार पर पुलिस गिरोह को दबोचने की कार्रवाई कर रही थी. इसी क्रम में शहर के कोट बाजार वार्ड संख्या-16 निवासी परमेश्वर प्रसाद उक्त गिरोह के शिकार बन गये. उक्त अपराधियों ने भगत सिंह स्मारक गुदरी बाजार के पास श्री प्रसाद के पॉकेट से 31 सौ रुपये निकाल कर टेंपो से ढकेल दिया. शोर मचाने पर पब्लिक जुट गयी और आपबीती सुन कर कुछ बाइक सवार टेंपो सवार इन अपराधियों का पीछा करना शुरू किया. धक्का मारते टेंपो सवार भाग रहा था. बाद में डुमरा के बनचौड़ी के पास दो बदमाश को लोगों ने दबोच लिया. भागे बदमाश की गिरफ्तारी को छापेमारी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया. पूछताछ में दोनों ने गिरोह के अन्य सहयोगियों के बारे में बताया है. इनमें चंदन कुमार मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना अंतर्गत विजय छपरा, रामजी राम एवं मुकेश कुमार दादर का रहनेवाला है. तीनों भागे अपराधियों को दबोचने के लिए छापेमारी की जा रही है. परमेश्वर प्रसाद के बयान पर पांचों बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.क्या है पूरा मामलानगर के कोट बाजार वार्ड संख्या-16 निवासी परमेश्वर प्रसाद दिन के करीब ढ़ाई बजे घर से गुदरी बाजार जाने के लिए रिक्शा का प्रतीक्षा कर रहा था. इसी बीच टेंपो संख्या-बीआर 4775 रुका, जिसमें चार लोग सवार थे. वह जैसे ही भगत सिंह स्मारक के पास पहुंचा, टेंपो सवार बदमाशों ने पॉकेट से 31 सौ रुपये निकाल लिया. विरोध करने पर उसे टेंपो से नीचे धकेल दिया.
टेंपो सवार दो बदमाश गिरफ्तार
टेंपो सवार दो बदमाश गिरफ्तार फोटो-26 पुलिस गिरफ्त में बदमाशदोनों मुजफ्फरपुर जिले का है रहनेवालाटेंपो चालक के वेश में यात्रियों को बनाता था शिकारगिरोह को दबोचने के लिए कार्रवाई में जुटी थी पुलिसभाग रहे दोनों बदमाश को बनचौड़ी के पास दबोचा सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार को दो टेंपो सवार बदमाश को गिरफ्तार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement