12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल तय हो

गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल तय हो फोटो नंबर-29 बैठक में महासचिव व अन्य. सीतामढ़ी. गन्ना कास्तकार संघ, बिहार की एक बैठक शहर स्थित लोहिया आश्रम में नृपेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में हुई. सर्वसम्मति से राज्य सरकार से चालू सीजन के लिए गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करने की मांग की […]

गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल तय हो फोटो नंबर-29 बैठक में महासचिव व अन्य. सीतामढ़ी. गन्ना कास्तकार संघ, बिहार की एक बैठक शहर स्थित लोहिया आश्रम में नृपेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में हुई. सर्वसम्मति से राज्य सरकार से चालू सीजन के लिए गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करने की मांग की गयी. संघ के महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कार्यसमिति से स्वीकृत नौ सूत्री मांग पत्र गन्ना मंत्री खुर्शीद अहमद को सौंपा गया है, जिसमें गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल तय करने, ऋणी व गैर ऋणी किसानों के ईख फसल का बीमा करने, मिल क्षेत्र में धर्मकांटा लगाने, क्षेत्रीय विकास परिषद को कारगर बनाने, ईख की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न मदों में अनुदान देने, कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली को टैक्स फ्री करने के साथ-साथ सीएम की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों एवं संघ के प्रतिनिधियों की एक कार्यशाला आयोजित करने की मांग शामिल है. बताया कि कार्यशाला के लिए सीएम को अलग से भी पत्र भेजा गया है. संघ की ओर से भारत सरकार के कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की 16 जून 14 को संपन्न बैठक में ईख की खेती में आने वाले खर्च का ब्योरा दिया गया है, जिसके मुताबिक प्रति हेक्टेयर उत्पादन खर्च एक लाख 65 हजार 765 रुपये बैठता है. 500 क्विंटल उत्पादन का अनुमान एवं स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के आधार पर प्रति क्विंटल 497 रुपया 28 पैसे कीमत पड़ता है. इससे कम कीमत घाटे की खेती होती है. मौके पर गंगा प्रसाद सिंह, गुणानंद चौधरी, अनूठालाल पंडित, रामजपू प्रसाद यादव, मदन मोहन ठाकुर, राजमंगल सिंह, रामवृक्ष महतो, अजय कुमार, रामपुकार साह, राजन चौधरी, संतोष कुमार चौधरी, सरयुग प्रसाद व अशोक ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें