चीन के इशारे पर मधेशियों के साथ भेदभाव: रघुवंश फोटो- 34 जख्मी लोगों का हाल जानते डा रधुवंश सिंह व अन्य, 35 प्रेस कांफ्रेंस में नेपाली सांसद व अन्य सीतामढ़ी. नेपाल के नवलपुर में गत दिनों पुलिस फायरिंग में जख्मी 13 लोगों का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह ने अस्पताल में जख्मी लोगों का हाल चाल जाना. मौके पर नेपाल के सद्भावना पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र महतो, संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, तराइ मधेश सद्भावना पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष महेंद्र यादव, तमलोपा सांसद केदार नंदन चौधरी, सांसद जंगी लाल राय यादव व पूर्व सांसद श्री पूजन यादव भी मौजूद थे. जालियांवाला बाग जैसी घटना बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हए नेपाल में हुई पुलिस फायरिंग की निंदा की और कहा कि यह कार्रवाई जालियांवाला बाग की घटना को याद दिलाता है. कहा, नेपाल सरकार चीन के इशारे पर मधेशियों के साथ भेदभाव कर रही है. पूरी दुनिया इस घटना की निंदा कर रही है. अब तक 58 आंदोलनकारी शहीदकहा, आंदोलन में अबतक 58 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक भारतीय नागरिक राम अशीष राम भी शामिल हैं. नेपाल सरकार को इस दमनकारी कार्रवाई को तत्काल बंद करनी चाहिए. दोनों देशों के पीएम को शीघ्र इस मसले पर बात करनी चाहिए. यह कोई नेपाल का अंदरुनी मामला नहीं हैं. नेपाल भारत का संबंध अन्य देशों की तरह नहीं है. दोनों देशों का संबंध पौराणिक है. क्या कर रहे थे भारतीय राजदूतपूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के नेपाली राजदूत कहां थे, जब संविधान बनाया जा रहा था. क्यों नहीं संविधान पर ध्यान रखा गया. वे दोनों देश की सरकारों पर दबाव बना रहे हैं कि वार्ता के जरिये क्यों नहीं समाधान निकाला जा रहा है. कहा कि नेपाल सरकार भारत के नेताओं पर हस्तक्षेप का आरोप लगा रहे हैं. कोई हमारे रिश्तेदारों को मारेगा, तो हम चुप रहने वाले नहीं हैं. मधेशी को मान रहे विदेशी नेपाल के नेताओं ने डाॅ सिंह के प्रति आभार जताया और कहा कि मधेशियों के साथ सैनिक परिचालन किया जा रहा है. इससे प्रमाणित होता है कि मधेशी को विदेशी माना जाता है. श्री सिंह के आने से सीमा व मधेश के लोगों को बल मिला है.
चीन के इशारे पर मधेशियों के साथ भेदभाव: रघुवंश
चीन के इशारे पर मधेशियों के साथ भेदभाव: रघुवंश फोटो- 34 जख्मी लोगों का हाल जानते डा रधुवंश सिंह व अन्य, 35 प्रेस कांफ्रेंस में नेपाली सांसद व अन्य सीतामढ़ी. नेपाल के नवलपुर में गत दिनों पुलिस फायरिंग में जख्मी 13 लोगों का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. शनिवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement