27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रौतहट में जिला प्रशासन कार्यालय का घेराव

रौतहट में जिला प्रशासन कार्यालय का घेराव फोटो-38 शव के साथ राजमार्ग जाम किये आंदोलनकारी, 39 सर्लाही डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते लोग, 40 गौर में घेराव करते लोग– नेपाल में मधेश आंदोलन 112 वें दिन भी जारी– टेंट व्यवसायी विनोद राय के घर छापेमारी का विरोध– घेराव व प्रदर्शन के बाद धरने पर […]

रौतहट में जिला प्रशासन कार्यालय का घेराव फोटो-38 शव के साथ राजमार्ग जाम किये आंदोलनकारी, 39 सर्लाही डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते लोग, 40 गौर में घेराव करते लोग– नेपाल में मधेश आंदोलन 112 वें दिन भी जारी– टेंट व्यवसायी विनोद राय के घर छापेमारी का विरोध– घेराव व प्रदर्शन के बाद धरने पर बैठे मोरचा कार्यकर्ता बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के गौर में मधेश आंदोलन शुक्रवार को 112 वें दिन भी जारी रहा. संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गौर में जिला प्रशासन के कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. मोरचा कार्यकर्ताओं का कहना था कि स्थानीय पुलिस द्वारा मुड़वलवा गाविस के वार्ड संख्या-छह निवासी टेंट व्यवसायी विनोद राय यादव के घर छापेमारी किया गया. उक्त छापेमारी प्रशासन द्वारा दहशत कायम करने के लिए किया जा रहा है, ताकि लोग आंदोलन में शामिल नहीं हो. छापेमारी के विरोध में लोग प्रदर्शन के दौरान नेपाल सरकार व प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद तमलोपा नेता अनिल कुमार सिंह, सद्भावना पार्टी के जिलाध्यक्ष शेख जमशैद, राम निवास यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये. जिला पुलिस प्रवक्ता सह रौतहट डीएसपी राजेंद्र पोखरेल ने बताया कि पिछले दिनों मधेश गंठबंधन मुक्ति सेना के अध्यक्ष सुबोध कुमार झा को गिरफ्तार किया गया था. उसने जानकारी दी थी कि विनोद यादव के घर भारी मात्रा में हथियार का जखीरा है. इसी मामले में यह कार्रवाई की गयी है. — बंद से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित उधर गौर-बैरगनिया मुख्य पथ के नो-मेंस लैंड पर मोरचा कार्यकर्ताओं का धरना व नाकेबंदी जारी रहा. दुकानें बंद रहने तथा परिचालन ठप रहने से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. — नवलपुर में शव के साथ किया प्रदर्शनवहीं सर्लाही जिले के नवलपुर में गुरुवार को आम सभा के दौरान हुई पुलिस फायरिंग के विरोध में माहौल गरम रहा. संघीय समाजवादी फोरम नेपाल के जिलाध्यक्ष अशोक यादव समेत अन्य मोरचा नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नवलपुर चौक से शव लेकर प्रदर्शन किया. उक्त लोग पुलिस फायरिंग के दौरान भगदड़ में मृत राधिका देवी का शव लेकर पूर्व-पश्चिम राजमार्ग जाम कर दिया, जिससे कई घंटों तक आवागमन ठप रहा. प्रदर्शनकारी मृत महिला को शहीद का दर्जा देने व मुआवजा की मांग कर रहे थे. — न्यायिक जांच की मांगप्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी भी की. नेताओं का कहना था कि नेकपा एमाले के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से मिल कर आमसभा में फायरिंग की है. मोरचा ने घटना की न्यायिक जांच की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें