एमडीएम की सामग्री में मिला सल्फास का पुड़िया! मध्य विद्यालय, रामनगर प्रथम का मामला सोनबरसा. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय, रामनगर प्रथम में एमडीएम की सामग्री में कथित सल्फास का एक पुड़िया पाया गया. रसोइया पवन देवी ने पुड़िया लेकर गांव में पहुंची और एक-एक कर कई लोगों को इसकी जानकारी दी. देखते ही देखते स्कूल में भीड़ जुट गयी. प्रधान शिक्षिका रेणु कुमारी गुरु गोष्ठी में गयी थी. वहां जाने से पहले वह सूखा मिर्च, प्याज व दाल समेत अन्य सामग्री खरीद कर रसोइया के भैंसुर के पुत्र पिंटू कुमार से स्कूल में भेज दी थी. पिंटू उसी स्कूल में कक्षा छह में पढ़ता है. कुछ ही देर बाद जब रसोइया सामग्री वाली पॉलिथिन खोली तो उसमें सल्फास का पुड़िया पाया. शिक्षक वीरेंद्र प्रसाद को इसकी जानकारी दी और पुड़िया लेकर गांव में चली गयी. जांच को पहुंचे अधिकारी सूचना मिलते ही बीइओ कामेश्वर पासवान व प्रखंड एमडीएम प्रभारी विवेक कुमार स्कूल में पहुंचे. मामले की जानकारी लेने के बाद दोनों ने जिला एमडीएम के प्रभारी जयशंकर ठाकुर को जानकारी दी. श्री ठाकुर व कन्हौली थानाध्यक्ष विकास कुमार राय भी स्कूल में पहुंचे. दोनों ने कुछ समय तक मामले की तहकीकात की. बाद में डीएम राजीव रौशन को दूरभाष पर इससे अवगत कराया गया. थानाध्यक्ष श्री राय ने कथित सल्फास की पुड़िया को जब्त कर लिया. एमडीएम बंद, छुट्टी रद्द अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से उक्त स्कूल में एमडीएम बंद करा दिया है. साथ ही शिक्षकों का अवकाश रद्द कर दिया गया है. बीइओ ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. एमडीएम प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि प्रधान शिक्षिका रेणु देवी व रसोइया पवन देवी के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था. पांच दिन पूर्व शिक्षा समिति की बैठक कर विवाद का निबटारा कर दिया गया था.
एमडीएम की सामग्री में मिला सल्फास का पुड़िया!
एमडीएम की सामग्री में मिला सल्फास का पुड़िया! मध्य विद्यालय, रामनगर प्रथम का मामला सोनबरसा. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय, रामनगर प्रथम में एमडीएम की सामग्री में कथित सल्फास का एक पुड़िया पाया गया. रसोइया पवन देवी ने पुड़िया लेकर गांव में पहुंची और एक-एक कर कई लोगों को इसकी जानकारी दी. देखते ही देखते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement