पूजा स्थल पर पूरे दिन भर उमड़ती है भीड़ फोटो नंबर- 11 संतोषी मां की पूजा करते श्रद्धालु. रून्नीसैदपुर. प्रखंड के मझौली उर्फ भन्नु डीह गांव में महारानी स्थान के समीप संतोषी माता की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा की जा रही है. पूजा सह यज्ञ स्थल पर पूरे दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. विशेष कर महिलाओं की भीड़ अधिक देखी जा रही है. यज्ञ की पूर्णाहुति शुक्रवार को होगी. 27 नवंबर को 2751 कुंवारी कन्याओं के कलश शोभायात्रा के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ शुरू हुआ था. जय मां संतोषी पूजा समिति के बैनर तले पूजा का यह 9 वां वर्ष है. लगा है भव्य मेला पूजा स्थल पर भव्य मेला लगा हुआ है. मौत का कुआं, जादू का खेल व झूला बच्चों के विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. रंग-बिरंगे खिलौने, शृंगार प्रसाधन व मिठाइयों की दुकानें मेले को आकर्षक बना रहा है. श्रद्धालुओं के लिए प्रवचन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन प्रतिदिन जारी है. मां संतोषी की आकर्षक प्रतिमा देख श्रद्धालुओं का सिर श्रद्धा से झुक जा रहा है. यज्ञ की सफलता एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में पूजा समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर पूर्वे, सचिव विश्वनाथ पूर्वे, सदस्य सह ग्रामीण ज्ञानी साह, कृष्णदेव पंजीयार, विंदेश्वर राय, भोला साह, कैलाश पूर्वे, वैदेही साह, भोला महतो, शिवजी साह, सुदिष्ट पूर्वे, रघुनाथ पंजीयार, संजीव ठाकुर, कपिलदेव पूर्वे व हरेंद्र पूर्वे दिन-रात पूजा स्थल पर लगे हुए है.
पूजा स्थल पर पूरे दिन भर उमड़ती है भीड़
पूजा स्थल पर पूरे दिन भर उमड़ती है भीड़ फोटो नंबर- 11 संतोषी मां की पूजा करते श्रद्धालु. रून्नीसैदपुर. प्रखंड के मझौली उर्फ भन्नु डीह गांव में महारानी स्थान के समीप संतोषी माता की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा की जा रही है. पूजा सह यज्ञ स्थल पर पूरे दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement