नगर में चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन फोटो-10 विरोध-प्रदर्शन में शामिल चिकित्सक व अन्य.आइएमए के बैनर तले कारगिल चौक से निकला मार्चदवा व्यवसायी संघ समेत कई संगठन के लोग हुए शामिलआइएमए ने जिला प्रशासन से की अपराधियों की गिरफ्तारी की मांगसीतामढ़ी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में बुधवार को जिले के सभी चिकित्सक, दवा व्यवसायी संघ, दवा प्रतिनिधि संघ, डेंटिस्ट, फिजियोथेरेपी चिकित्सक, लैब एसोसिएशन के साथ नागरिक मंच व समाज के प्रबुद्ध लोगों ने हाल ही में हुए चिकित्सकों एवं दवा व्यवसायियों पर दुर्व्यवहार एवं उत्पीड़न के खिलाफ शहर में विरोध प्रदर्शन किया. सभी चिकित्सक दिन के 11 बजे कारगिल चौक पर एकत्र हुए, जहां अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ अस्पताल रोड होते हुए रेडक्रॉस भवन तक गये. आइएमए डुमरा के अध्यक्ष सह वयोवृद्ध चिकित्सक डॉ आरए शर्मा, आइएमए के अध्यक्ष डॉ एम ठाकुर, सचिव डॉ अनिल कुमार तिवारी ने संयुक्त रुप से कहा कि जीवन मरण चिकित्सक के हाथ में नहीं वह अपना सब कुछ मरीज को बचाने के लिए लगा देता है लेकिन फिर भी अगर मरीज नहीं बच पाता है तो मरीज के परिजनों को धैर्य रखना चाहिए, न कि चिकित्सकों से दुर्व्यवहार एवं उन पर हमला करना चाहिए. आइएमए ने जिला प्रशासन से अविलंब डॉ प्रमोद पर हमला करने व दुर्व्यवहार करनेवाले अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. 48 घंटे में गिरफ्तारी नहीं हुई तो सेवा ठपचिकित्सकों ने एक स्वर में कहा है कि अगर 48 घंटे में गिरफ्तारी नहीं हुई तो चिकित्सक अपनी सेवा ठप कर देंगे, जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी. डॉ राजेश कुमार सुमन ने कहा कि ऐसी घटनाओं से चिकित्सकों का मनोबल टूट जाता है. दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि डॉ प्रमोद पर हमला एवं दवा व्यवसायी चंदन कुमार की हत्या समाज के लिए भी खतरे की घंटी है. दवा प्रतिनिधियों ने की कड़ी भर्त्सना दवा प्रतिनिधि यूनियन के मनोज कुमार एवं राम निवास मिश्रा ने डॉक्टरों पर हुई घटना की कड़ी भर्त्सना की है. डेंटल एसोसिएशन के वरीय चिकित्सक डॉ अजय कुमार, डॉ राकेश आनंद एवं डॉ अविनाश कुमार ने घटना की कड़ी निंदा की है. लैब एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधांशु शेखर एवं सचिव विनय कुमार ने प्रशासन की शीघ्रातिशीघ्र पहल करने की मांग की है. प्रदर्शन में इनकी रही सहभागिताविरोध-प्रदर्शन में डॉ सीताराम प्रसाद सिंह, डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ केएन गुप्ता, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ युगल किशोर प्रसाद, डॉ विमल मिश्रा, डॉ बीके शर्मा, डॉ दिनेश प्रसाद गुप्ता, डॉ रघुनाथ कुमार, डॉ जयशंकर प्रसाद, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ वरुण कुमार, डॉ अमित वर्मा, डॉ एसके चौधरी, डॉ मनोज कुमार, डॉ एके सिंह, डॉ अमित कुमार, डॉ प्रतिमा आनंद, डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डॉ गौरी शंकर प्रसाद, डॉ हिमांशु, दवा विक्रेता संघ के राजकुमार, घनश्याम व्यास, सज्जन हिसारिया, डॉ एमएन रहमान, डॉ(मेजर) बीएन झा, डॉ नरेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ शंभु प्रसाद पांडेय, डॉ बली, डॉ आलोक कुमार, डॉ आरके प्रकाश, डॉ प्रभाकर तिवारी, प्रो राजकुमार गुप्ता, मनीष कुमार, डॉ सुरेश कुमार, डॉ रितेश रंजन, डॉ विनोद कुमार समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.
नगर में चिकत्सिकों का विरोध प्रदर्शन
नगर में चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन फोटो-10 विरोध-प्रदर्शन में शामिल चिकित्सक व अन्य.आइएमए के बैनर तले कारगिल चौक से निकला मार्चदवा व्यवसायी संघ समेत कई संगठन के लोग हुए शामिलआइएमए ने जिला प्रशासन से की अपराधियों की गिरफ्तारी की मांगसीतामढ़ी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में बुधवार को जिले के सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement