27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विवाद को ले पति-पत्नी व परिवार के बीच मारपीट

पूर्व विवाद को ले पति-पत्नी व परिवार के बीच मारपीट सीतामढ़ी. पति-पत्नी के बीच तालमेल नहीं बैठने के कारण काफी दिनों से चल रहे विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों परिवार के लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे बन गये. दो माह पूर्व दोनों परिवारों के बीच मारपीट की घटना हुई थी, जिसको […]

पूर्व विवाद को ले पति-पत्नी व परिवार के बीच मारपीट सीतामढ़ी. पति-पत्नी के बीच तालमेल नहीं बैठने के कारण काफी दिनों से चल रहे विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों परिवार के लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे बन गये. दो माह पूर्व दोनों परिवारों के बीच मारपीट की घटना हुई थी, जिसको लेकर दोनों परिवारों के बीच केस भी चल रहा है. रविवार को भी मारपीट की घटना हुई. मारपीट की घटना में जख्मी हुये दोनों गुट के केशवेंद्र कुमार झा, तिलक कुमार, सुदीना देवी, धीरज कुमार मिश्रा व मनीष झा का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पुलिस ने दोनों गुटों का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. एक गुट के सुदीना देवी ने पुलिस को बताया कि उसके छोटे पुत्र तिलक कुमार का उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है. ससुराल पक्ष के द्वारा दो माह पूर्व भी उनलोगों के साथ मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले को लेकर नगर में थाना कांड संख्या-777/15 दर्ज है. मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने के बाद ससुराल वालों ने शनिवार की रात्रि को उसके घर पर हमला बोल कर मारपीट की गयी. रविवार की सुबह भी उसके पुत्र के ससुराल वालों ने 20-25 सहयोगियों के साथ घर पर हमला बोल दिया. मामले में नगर थाना क्षेत्र के भवदेवपुर, मेला रोड निवासी सुनील ठाकुर व रोहित ठाकुर के अलावा 20-25 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष से रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी गांव निवासी धीरज कुमार मिश्रा द्वारा तिलक कुमार, सुदीना देवी व 1 अज्ञात को आरोपित किया गया है. बताया है कि वह शनिवार को अपने मित्र मनीष झा के साथ बाइक से डुमरा से सीतामढ़ी की ओर आ रहा था. इसी बीच नाहर चौक के समीप तिलक कुमार ने हाथ देकर रोक लिया व अपने घर चलने के लिए कहा. तिलक कुमार के घर पहुंचने पर आरोपितों द्वारा मारपीट शुरू कर दिया गया, जिसमें वह व उसके मित्र दोनों जख्मी हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें