नानपुर : प्रखंड परिसर स्थित मिटिंग हॉल में शनिवार को सचिव डॉ पूनम की अध्यक्षता में भूसरा महिला विकास समिति द फ्रिडिम फंड एंव जेनेवा ग्लोबल्स के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ अशोक यादव, थानाध्यक्ष ललन कुमार, प्रमुख पति मुकेश यादव व व्यवस्थापक कैलाश प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया,
जिसमें आइसीपीडीएस के अंतर्गत बाल मजदूरी, मानव व्यापार, बंधुआ मजदूरी व बाल विवाह जैसी कुरीतियों से मासूम बच्चों, शोषित महिलाओं, पुरुषों को छुटकारा दिलाने व दलालों व ठेकेदारों को सबक सिखाने के लिए पंचायत व प्रखंडस्तरीय कमेटी गठन करने पर प्रकाश डाला गया.
सचिव डॉ पूनम ने थानाध्यक्ष, बीडीओ व प्रमुख पति से हर पंचायत प्रतिनिधियों को पत्र निर्गत कर इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग करने का आग्रह किया. मौके पर जवाहर प्रसाद शाही, रामेश्वर साह, शेखर कुमार, रणधीर, माधुरी कुमारी व नूतन देवी के अलावा आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, शिक्षक व दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.