सीतामढ़ी : पूर्व सांसद सीताराम यादव ने पेट्रोल पंप लूट मामले का खुलासा करने वाले एएसपी संजीव कुमार व थानाध्यक्ष छोटन कुमार के कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए बधाई दी है. कहा है कि उनके पेट्रोल पंप कर्मी संजय को गोली मार कर 12 लाख रुपया लूट लिया गया था. लूट की घटना को दोनों पुलिस अधिकारियों ने चुनौती के रूप में स्वीकार किया.
दिन-रात मेहनत पर लूट की घटना को 72 घंटा के अंदर उद्भेदन करते हुए 5 बदमाश को भी धर दबोचा. दोनों पुलिस अधिकारी बधाई के पात्र है. पूर्व सांसद ने कहा कि उन्होंने डीजीपी, बिहार से मिल कर दोनों पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत करने की मांग की है.